बलरामपुर अवैध खनन को रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन पचपेड़वा विफल
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए दिए गए सभी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे खनन माफिया
पहाड़ी नालो के विषय मे सरकार के नियम और आदेशों की बात की जाय तो जिले में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने की बात जिले के अधिकारियों द्वारा किया तो जाता है लेकिन जब क्षेत्र के नदी और नालो के जांच की बात आती है तब जमीनी हकीकत से इनकार नही किया जा सकता।

क्योंकि तस्वीरे बोलती है । वही अवैध खनन माफिया धड़ल्ले से खनन का अवैध कारोबार करते नजर आ रहे है वही सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन की मिलींभगत से बड़े पैमाने पर हो रही अवैध खनन। प्रशासन के प्रहरीयो की ड्यूटी होती है और उनके आखों के सामने खनन की गाडिया फर्राटे भर्ती नजर आती है।
मामला पचपेड़वा नगरीय क्षेत्र के पचपेड़वा जूड़ीकुइया से बहुती मार्ग पर जो नाला है उसमें अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा जिसका आकलन अवैध खनन के ढेर किया गया बालू से लगाया जा सकता है।

तस्वीर में दिख रही पहियों के निशान व डंप किया बालू और मिट्टी यह बता रही है कि किस तरह खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन कर राजस्व को बड़े पैमाने पर पहुंचा जा रहा है नुकसान।

जिससे यह साबित हो रहा है की पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए दिए गए सभी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे खनन माफिया। बड़े पैमाने पर कर रहे हैं अवैध खनन जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही से कर रहे हैं अपनी ड्यूटी।

Comment List