जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कार्डिनेशन सेन्टर की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कार्डिनेशन सेन्टर की समीक्षा बैठक संपन्न

उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में नार्को काॅर्डिनेशन सेन्टर (एन0सी0ओ0आर0डी) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में 01 नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र स्थापित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
 
जिलाधिकारी निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में नशीली तथा प्रतिबंधित दवाओं के दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु औषधि निरीक्षक, क्षेत्रीय निदेशक, नार्कोटिक्स एवं आबाकरी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत भी कराये।
 
उन्होने कहा कि औषधि की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं को डाॅक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही ब्रिकी करने एवं जनपद में स्थित सभी कैमिस्टों को फोन या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री संबंधी सूचना तन्त्र विकसित किया जाये तथा इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज एवं विद्यालयों के पास स्थित कैमिस्ट की दुकानों को नियमित रूप से चैक करने एवं इनकी बिक्री पर सघन निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी, परिवहन, बिक्री, भण्डारण पर नियन्त्रण हेतु रोड चैकिंग की जाये।
 
उन्होने अफीम, गांजा भांग की अवैध खेती करने वालें क्षेत्रों में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की जानकारी व इसके लिये हानिकारक प्रभावों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये स्कूल कालेजों में जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही नार्कोटिक्स फसल की अवैध खेती करने वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों को लागू करना सुनिश्चित करें।
 
IMG-20230927-WA0077
 
उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में अवैध करोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये उसमें संलिप्त व्यक्तियों का व्यपवर्तन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी डी0एल0ई0 (डिस्ट्रिक्ट लाॅ इन्फोर्समेंट एजेन्सी) के अधिकारियों के समुचित समन्वय व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करायें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी जय प्रकाश नाराण तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी रणवीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, समस्त आबकारी निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel