किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय की माता का निधन,अंतिम संस्कार कल
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बलराजी देवी के निधन को कांग्रेस परिवार की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार वशिष्ठ पांडेय और उनके परिवार के साथ है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने वशिष्ठ पांडेय के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा जियाराम वर्मा वर्मा, उप्र किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सिंह, उप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश मिश्र, एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, वरिष्ठ पीसीसी सदस्य डा नंदलाल चौधरी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ,उप्र कांग्रेस सचिव मो अनीश खान, अमित जायसवाल,पीसीसी सदस्य सुनील मिश्रा, शकील अहमद अंसारी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू ,
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल वर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा,उप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस के सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अजय कुमार गौड़, वरिष्ठ नेता आशाराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ,नगर अध्यक्ष राजेश प्रजापति और राजपति निषाद ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Comment List