भाजपा मतदाता जोड़ने के लिए शुरू की वोटर चेतना महाअभियान

भाजपा मतदाता जोड़ने के लिए शुरू की वोटर चेतना महाअभियान

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को गम्भीरता से लेते हुए भाजपा गंभीरता से लग गई है।भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक मण्डल में अभियान के लिए संयोजक नियुक्त कर नए मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने और उनके मतदाता फार्म भरवाने का कार्य सौंपा है।जिसके अन्तर्गत संयोजक गण अपने संबंधित मण्डल में लग कर गम्भीरता से कार्य सम्पादित कर रहे हैं।
        वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक विमलेंद्र प्रताप सिंह ने अभियान के सम्बंध में कहा कि भाजपा की सोच है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता बनें और किन्हीं कारणों से मतदाता नहीं बन सके ऐसे अन्य लोग भी मतदाता बने इसकी चिंता भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से कर रहे हैं।भाजपा चाहती है कि मतदाता बनने योग्य कोई भी अभियान में छूट नहीं जाए।कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर प्राप्त हो।


        वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू एवम सह संयोजक जिला मंत्री शिवपूजन राजभर ने संयुक्त रूप से बताया है कि अब तक अकबरपुर नगर मण्डल में 58,सैदापुर में 129,बेवाना में 30 कुर्की में 32,टांडा नगर में 32,सद्दरपुर में 11,बसखारी में 5,हंसवर में 12,जलालपुर नगर में 18,जीवत150,मालीपुर में 24 नेवादा में 65, भियांव में 42,कटेहरी में 100, केदार नगर में 100,श्रवण क्षेत्र में 140,भीटी में 185,खजुरी 247,राम नगर में 100,राजे सुल्तानपुर में 75,गोविंद साहब में 52, जहांगीर गंज 52 नए मतदाता का फार्म भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भरवाया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel