ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग मो साहिल को करेगी सम्मानित, डीसी से मिलकर वीरता पुरस्कार का करेंगे मांग

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग मो साहिल को करेगी सम्मानित, डीसी से मिलकर वीरता पुरस्कार का करेंगे मांग

संवाददाता : बरही

 

ल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर करमा पर्व के अवसर पर चौपारण प्रखंड के तीन बच्चियों की नदी में बहने पर गहरी संवेदना एवं दुख व्यक्त किया है।

दुखी परिवार के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें हिम्मत और सब्र से कम लेने की शक्ति दे। 6 बच्चियां नदी में बह गई थी जिसमें से तीन बच्चियों को मोहम्मद साहिल जो स्वयं विकलांग है ने अपनी जान पर खेल कर जान बचाई ।

Haryana Weather: हरियाणा के 8 जिलों में छाई धुंध, 7 जिलों में गहरी धुंध का यलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा के 8 जिलों में छाई धुंध, 7 जिलों में गहरी धुंध का यलो अलर्ट जारी

साहिल शाह जो स्वयं 16 वर्ष मुस्लिम विकलांग युवा ग्राम चैय, चौपारण का रहनेवाला है। इस दिव्यांग युवा ने असाधारण वीरता और अदम्य साहस से अपने दम पर तीन बच्चियों को डुबने से बचाया। धर्म और मजहब के नाम पर समाज को बांटने वालों को आज एक बहुत बड़ा सीख दे गया यह युवक... जिसने अपने जान की बगैर परवाह किए धैर्यता पूर्वक अपने अदम्य वीरता और साहस के बल पर मानवता का परिचय देते हुए तीन जिंदगियां को मौत के मुंह से निकाल एक नई जिंदगी दी...मानवता धर्म का परिचय दिया।

Haryana: हरियाणा में खुलेंगे करीब 4 हजार नए राशन डिपो, महिलाओं को मिलेगी विशेष प्राथमिकता Read More Haryana: हरियाणा में खुलेंगे करीब 4 हजार नए राशन डिपो, महिलाओं को मिलेगी विशेष प्राथमिकता

धर्म और मजहब को भी अपने कर्तव्य पर आड़े आने भी नहीं दिया, उसने सिर्फ और सिर्फ मानवता का धर्म निभाया... विकट विपत्ति की परिस्थिति में भी तीन मासूम जान को अपने दम पर बचाया। दरअसल यह युवा इसी बराकर नदी के दूसरे छोर पर अपने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु मछली पकड रहा था,

Haryana: हरियाणा में रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

पर जैसे ही बच्चियों को डुबता देखा अपनी जान जोखिम पर खेलकर उन्हें बचाने के लिए सहसा नदी में कूद पड़ा... जैसे उसका कोई अपना... नदी में डूब गया हो। बिरले ही दिखता है ऐसा अदम्य निर्भीक साहस के साथ बगैर अपने जान की परवाह करने वाला। इसके इस वीरता के लिए पूरे समाज से उनकी प्रशंसा की जा रही है ।

उन्होंने धर्म जाति को दरकिनार कर इंसानियत को जिंदा रखने का एक मिशाल पेश किया। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस ने यह निर्णय लिया है कि मोहम्मद साहिल को हजारीबाग में सम्मानित किया जाएगा जिससे और लोगों को इंसानियत की प्रेरणा मिल सके।

कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने यह बताया कि मोमिन कॉन्फ्रेंस उपायुक्त महोदय से मांग करेगी कि जिला स्तर पर भी उन्हें सम्मानित किया जाए एवं राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु उपयुक्त उनकी अनुशंसा करें।

साथ ही साथ राज्य सरकार से भी सम्मानित करने का अनुरोध किया जाएगा। संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में राज्य महासचिव सलीम रजा, राज्य उपाध्यक्ष आबिद अंसारी, राज्य सचिव हाजी कमरुद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद आफताब आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद बाबर अंसारी, डॉक्टर रब्बानी अंसारी, मोहम्मद मासूक अंसारी, अधिवक्ता मोहम्मद सिराज अंसारी एवं अन्य शामिल हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel