
डी,पी, आर ओ का फूलपुर गांवों का औचक निरीक्षण
कार्यो के प्रति नाराजगी ब्यक्त किया।
स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर
श्रेत के ग्राम कपसा में जानवरों के लिए बने गौ वंश के लिए गौशालाओं का औचक निरीक्षण करते हुए डी,पी आर ओ बाल गोविंद श्रीवास्तव ने व्यवस्थाओं व गायों के लिए चारा इत्यादि व आर ए सी सेन्टर के बारे में जानकारी मांगी तो सचिव धर्मेंद्र कुमार स्पष्ट उत्तर न देने कारण नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए कहां की समय के अनुरूप इस कार्यों को पूरा कर लें इसके बाद गांव के ही प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया
जिसमें चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर भी जांच किया तो कार्यों के प्रति रखरखाव व बिल भूगतान कि रजिस्टर व विघालय के रास्ते में बने इण्टर लाकिग के बारे में जब उनसे जानकारी व फाइल मांगी तो व कुछ देर टाल मटोल करते रहे उस पर व स्पष्ट उत्तर न दे सके इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि आप समय से उक्त कार्यो को पूरा करा लें और हमें सूचना दें।
आगे ग्राम सभा मैलाहन में बन रहे आर ए सी सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। और सचिव से जानकारी मांगी उसके उपरांत उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश देते हुए समय से कार्य को पूरा करने के लिए आदेश दिया। जांच करने वाली टीम में फूलपुर के वी,डि ओ हनुमान प्रसाद वी एडीओ पंचायत गुलाबचंद आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List