
अयोध्या जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के गोल्फ कार्ट सेवा का फीता काटकर किया शुभारम्भ
अयोध्या।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रामनगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के विभिन्न पौराणिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक मठ-मंदिरों तक सुचारू एवं सुगम आवागमन की इकोफ्रेंडली परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत इलेक्ट्रिक वाहनों के गोल्फ कार्ट सेवा का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की दृष्टिगत प्रथम चरण में आज पांच इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन का शुभारंभ किया गया है। दीपोत्सव तक इनकी संख्या 25 तथा श्री राम जन्म भूमि के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर तक इनकी संख्या 40 से अधिक करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इन प्रदूषण रहित इकोफ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहनों से ₹50 के टोकन के माध्यम से दर्शनार्थी एवं पर्यटक अयोध्या धाम के विभिन्न मठ मंदिरों तक सुगमता से पहुँच सकेंगे।
इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का परिचालन धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के साथ ही विभिन्न प्रमुख स्थलों के पहुच मार्गों पर किया जाएगा। इस के साथ ही भविष्य में और भी इको फ्रेंडली वाहनों की संख्या को बढ़ाने हेतु नगर निगम व अयोध्या विकास प्राधिकरण हेतु कार्य कर रही हैं।
गोल्फ कॉर्ट सेवा का शुभारंभ कर जिलाधिकारी ने शुभारंभ स्थल मल्टी लेवल पार्किंग निकट बालू घाट से इलेक्ट्रिक वाहन पर सवार होकर धर्म पथ होते हुए राम कथा पार्क, सरयू होटल तक के विभिन्न स्थालों का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह, उप निदेशक पर्यटन, एक्सईएन यूपीपीसीएल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List