दोआबा के नगवां में 25 लाख की लागत से बनेगा अंत्येष्टि स्थल: कमलेश
रूद्रपुर, देवरिया।
विधानसभा क्षेत्र के राप्ती- गोर्रा के दोआबा स्थित नगवां गांव में 25 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा।
जिससे दोआबा वासियों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में सुविधा हो सके। उक्त बातें सांसद कमलेश पासवान ने सोमवार को शिलान्यास के अवसर पर कही। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में आम जनता के स्वास्थ व आधारभूत विकास के लिए अनेकों कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में देश का गौरव बढ़ा है। चंद्रयान पर पहुंचने वाला भारत विश्व का पहला देश है जो प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अंतर्यामी सिंह, जनार्दन राव, रमेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान, राम सुधरे पासवान, महेश मणि, वैभव सिंह, राम संतोष शुक्ला, दिलीप जायसवाल, मनीष गुप्ता, दिनेश पांडे, ग्राम प्रधान सुदर्शन कनौजिया,पूर्व प्रधान बलवंत राव, राम भरोसा राव व कमलेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List