सीएम सर के क्लास में फेल हुए देवरिया के दो पुलिस क्षेत्राधिकारी
दो थानाध्यक्ष रिस्टीकेट
रूद्रपुर, देवरिया।कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर सीएम सर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद देवरिया जिले की पुलिसिंग की पोल खुल गई। अपराध पर जीरो टॉलरेंस रखने वाले सीएम ने जिले की दो तहसीलों में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारियों को नाकारा घोषित कर दिया तो वहीं दो थाना अध्यक्षों को सस्पेंड भी करने की बात कही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बनकटा एस ओ मुकेश मिश्रा और भलुअनी थानाध्यक्ष राकेश पांडे को सस्पेंड कर दिया। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए जिला वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसमें देवरिया पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही। बरहज तहसील में तैनात सीओ अंशुमन श्रीवास्तव को सबसे असफल घोषित किया गया तो वहीं सलेमपुर में तैनात देवानंद को भी सीएम ने फेल कर दिया। अब देखना है कि इन दोनों पुलिस उपाधीक्षकों के खिलाफ मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही करते हैं। कुल मिलाकर दोनों सीओ के खराब प्रदर्शन व दो थानाध्यक्षों के सस्पेंशन के बाद जिले की पुलिसिंग का पूरा दारोमदार एसपी संकल्प शर्मा पर आ गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि एक-दो दिनों के भीतर जिले के पुलिस विभाग में तगड़ा फेरबदल होगा। कुछ लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है तो कुछ को स्थानांतरित भी किया जा सकता है। जिले के बरहज सलेमपुर व भाटपार रानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध के कारण पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा दाग लग रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List