सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 28 जुलाई को थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को एक लूटी हुई

एक नाली लाइसेन्सी बन्दूक 12 बोर, लूट की घटना में प्रयुक्त हॉण्डा मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बता दे की 29 जुलाई को जगरूप यादव पुत्र स्व० देवीशंकर निवासी ग्राम नयाखेडा पोस्ट शेषपुर नरी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने

थाना अचलगंज पर तहरीरी सूचना दी कि वह रोजाना की भांति 28 जुलाई को कैलको कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने अपनी साइकिल से जा रहा था मेरे दाहिने कंधे पर मेरी लाइसेन्सी SBBL बन्दूक 12 बोर लटकी हुयी थी।

जब मैं इन्डस्ट्रील एरिया बंथर में अल्लादास फैक्ट्री के निकट रोड पर समय करीब 7.30 बजे पहुंचा तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार लड़को ने मेरे कंधे पर लटकी बन्दूक को छीन लिया तथा भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया।

24 सितंबर को थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा, उप निरीक्षक बृजेश यादव, उप निरीक्षक विमलकान्त गोयल मय हमराह फोर्स एवं SOG टीम प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी मय हमराह टीम द्वारा यू०पी०एस०आई०डी०सी०

बन्थर मार्ग नं0 2 पावर हाऊस के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की जा रही चेकिंग दौरान मोटर साइकिल सवार अभियुक्तगण, मनीष 20 पुत्र स्व० जागेश्वर निवासी ग्राम खंजीखेडा थाना कोतवाली, विनय कुमार 19 पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम लोचनखेडा थाना कोतवाली

उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को रोका गया, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में मनीष के कब्जे से 430 रुपए एक मोबाइल बरामद हुआ

तथा विनय कुमार के कब्जे से 508 रुपए व एक मोबाइल बरामद हुआ। दोनो मोटर साइकिल सवार से भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 28 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे इसी इसी मोटरसाइकिल पर बैठकर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया अल्लादास फैक्ट्री के पास से एक साइकिल पर जा रहे

व्यक्ति से एक 12 बोर एक नाली बन्दूक लूटी थी। जिसे हम लोगो में आपसी सहमति से मनीष कुमार के घर में बने कमरे में रखे भूसे के अन्दर छिपा दिया है। वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर अभियुक्तगण की निशांदेही पर ग्राम

खंजीखेडा स्थित अभियुक्त मनीष उपरोक्त के घर से कमरे में भरे भूसे के अन्दर से एक 12 बोर एक नाल बन्दूक को बरामद किया गया। वादी मुकदमा ने बन्दूक को देखकर पहचानते हुये बताया कि यह उसकी ही लाइसेन्सी बन्दूक है।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए जेल भेजा गया हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|