खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों के साथ किया साफ सफाई
स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अंबेडकरनगर। खंड विकास अधिकारी सफाई कर्मियों के साथ लंबे समय से ब्लाक परिसर में जगह- जगह पर जमें कूड़े कचरे व झाड़ियो की साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया गया।
अभियान चला कर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी कटेहरी प्रमोद कुमार यादव ब्लाक के अन्य कर्मचारियों के साथ 180 सफाई कर्मचारियों ने ब्लॉक परिसर को मिलकर गंदगी से मुक्त किया।
अभी तक कई खंड विकास अधिकारी की तैनाती हुई लेकिन अब तक ऐसा कार्य किसी भी खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया था। खंड विकास अधिकारी कटेहरी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों में गंदगी देखना पसंद नहीं करते उसी प्रकार की सोच हमें अपने घर से बाहर भी लानी पड़ेगी, क्योंकि ये देश हमारा है और इसकी स्वच्छता की ज़िम्मेदारी हमारी ही है हम सभी को यह दृढं संकल्प लेना होगा की हम कभी कचरे को सड़क पर नही फेकेंगे, उसे कचरा-दान में ही डालेंगे और अपने बच्चों को भी स्वच्छता के प्रीति जागरूक बनाएंगे। इससे आने वाली पीढ़ी स्वच्छता की ओर अग्रसर रहे।

Comment List