Delhi Metro लगातार सुर्ख़ियों में, चलती मेट्रो में Liplock Kiss, वीडियो वायरल
देश की राजधानी दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से लगातार गलत कारणों से चर्चा में बनी हुई है. कोई छोटे कपड़ों में सफर करते हुए नजर आता है, तो कोई भरे मेट्रो में अश्लील हरकत करना शुरू कर देता है. अब मेट्रो के भीतर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. वायरल क्लिप में एक कपल को सरेआम लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं.
Another emotional video of Anand Vihar #delhimetro (OYO).
— Postman (@Postman_46) September 21, 2023
Maybe we have forgotten that love is blind, people are not.#HBDAtlee #ISKCON #ICCRankings #JustinTrudeau #Shubh #MindfulLiving #PeaceDay #CHEN #TejRan #ShafaliVerma pic.twitter.com/EKSJs2p54d
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (अब X) पर शेयर हुई ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. @Postman_46 हैंडल से यूजर ने दावा किया है कि ये वीडियो आनंद विहार दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास का है. हालांकि, स्वतंत्र प्रभात इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल दरवाजे के पास खड़े होकर एक-दूसरे से लिपटा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि कोच में कई पैसेंजर्स मौजूद हैं. लेकिन कपल इसकी चिंता किए बिना सरेआम लिपलॉक करने लगता है.
45 सेकंड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स कपल की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक X यूजर ने कमेंट किया है, दिल्ली मेट्रो अब फैमिली के साथ सफर करने लायक नहीं रही. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, आज की युवापीढ़ी ने शर्म और हया उतार कर रख दी है. एक अन्य यूजर ने सवाल किया है, क्या दिल्ली मेट्रो आशिकी का नया अड्डा बनती जा रही है?
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली मेट्रो से खुल्लमखुल्ला रोमांस का वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी फर्श पर बैठकर लिपलॉक करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन हद तो तब हो गई, जब एक यात्री भरे मेट्रो में मास्टरबेट करने लगा था. इस वीडियो को लेकर काफी बवाल भी मचा था. इसके अलावा सीट को लेकर मारा-मारी के वीडियोज तो अब आम हो चुके हैं.
Comment List