
कुशीनगर : एसडीएम महाराजगंज की फरमान पर खड्डा प्रशासन ने नाव को तोड़वाया
बालू खनन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी हुआ जब्त
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मड़ार विंदवलिया गांव के पास रविवार को छोटी गंडक नदी घाट पर महराजगंज के एसडीएम की पहल पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसमें नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू खनन में प्रयुक्त नाव को तोड़वा कर दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी जब्त कर लिया। महराजगंज के सदर एसडीएम घुघली की तरफ से भ्रमण पर निकले हुए थे। उन्होंने छोटी गंडक नहर में कुशीनगर की सीमा क्षेत्र में दूर्गा टोले के पास बालू खनन देखा। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पडरौना तहसील के अधिकारियों को सूचना दिया। कुछ देर बाद पहुंचे पडरौना नायब तहसीलदार विकास दत्त त्रिपाठी, खड्डा सीओ संदीप वर्मा, एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव बालू खनन में प्रयोग होने वाली लोहे की नाव को जेसीबी से तोड़वा दिया। इसके बाद मौके पर मिले दो टैक्टर-ट्राली और जेसीबी को जब्त कर थाने भेजवाया। इस कार्रवाई के दौरान महराजगंज की प्रशासनिक टीम के साथ घुघली पुलिस भी मौजूद रही। इस संबंध में एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से दो टैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मिली है, उसे कब्जे में लिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List