मुख्यमंत्री  सेवा पखवाड़े का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री  सेवा पखवाड़े का किया गया आयोजन

रिपोर्ट- रतन कुमार पांडेय
 
स्वतंत्र प्रभात,सीखड़,मीरजापुर 
 
सीखड़, मीरजापुर।
 
माह के चौथे रविवार   को  प्राथमिक स्वास्थ केन्द सीखड (मगरहा)  में मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़े का आयोजन प्रभारीचिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश कुमार कुशवाहा के देख रेख में प्रभारी  बाल बिकास परियोजनाधिकारी धनदेई देवी के आदेशो का परिपालन करती हुई
 
आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय, लालमनि देवी, सहायिका चिन्ता गुप्ता द्वारा  हरे सांग सब्जी  मौसमी फल  , सहित  पोषक तत्वों से  भरपूर सामग्रियों का स्टाल लगायी तथा मेले मे आए लाभार्थीयो को  सेवन करने तथा उसके  फायदे के बारे मे जानकारी दी 
 
गर्भवती महिलाओ  का स्वास्थ परिक्षण  करायी सभी लाभार्थियों को खान पान साफ सफाई परिवार नियोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में, डॉ बी,बी सिंह, आई डॉ अजीत‌ सिंह ‌ स्टाफ नर्स अंजली सिह सहित अस्पताल के स्टाप एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel