गुरुंग नाका चौकी के जवानों ने बघेलखंड क्षेत्र में निकली कलश यात्रा और नशा मुक्ति अभियान की रैली
जरवा(बलरामपुर)।
बघेलखंड क्षेत्र कंपोजिट विद्यालय बघेलखंड में सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के उप कमांडेंट डॉ.भरत कुमार चौधरी,गुरुंग नाका चौकी प्रभारी स्वराज सिंह, संजीव कुमार, आरसी बारिक, सिपाही ज्योति, साधना आदि जवानों ने ग्राम प्रधान बनगाई राम सिंह यादव, रोजगार सेवक सुरेश यादव, गुरुचरन, ग्राम प्रधान चौहत्तर कला दीपक यादव, नैकिनिया प्रधान सोनू सिंह, प्रधानाध्यापक अब्दुल नासिर सिद्दीकी सहित कंपोजिट विद्यालय बघेलखंड के छात्रों के साथ बघेलखंड गांव में घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश में मिट्टी व अक्षत एकत्रित किए।
कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों ने मौजूद सभी लोगों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत सड़क, स्कूल तथा गांव क्षेत्र में सफाई अभियान छेड़ी और मौजूद सभी को स्वच्छ गांव व क्षेत्र बनाने का संदेश दिया।
उसके बाद स्कूल परिसर में आंवला व अमरूद के 6 पौधे आरोपित किया।
उसके बाद गांव में स्कूली छात्रों के साथ रैली निकाल कर सभी को नशे से दूर रहने व नशा न करने की सलाह देते हुए नशा मुक्ति अभियान की रैली निकाली।
Comment List