सेवा पखवाड़ा: मंदिर परिसर की सफाई व आयुष्मान कार्ड का वितरण
रूद्रपुर, देवरिया। सेवा पखवाड़ा के तहत एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के एकौना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी प्रतिवर्ष सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है। इसी क्रम में रविवार को एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व भाजपा नेता महेश मणि त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कौशल किशोर सिंह, सुनील गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, कुमार करन सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र के एकौना में अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया व लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य व स्वच्छता के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। जिससे स्वच्छता अपनाते हुए लोग स्वस्थ रहें। इस अवसर पर राम संतोष शुक्ला, संगम धर द्विवेदी, गिरीश पांडे, डॉक्टर आमिर आदि लोग मौजूद रहे।
Comment List