बिजली विभाग ने औधोगिक उपभोगताओं की समस्याओं को दूर किया

बिजली विभाग ने औधोगिक उपभोगताओं की समस्याओं को दूर किया

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। नवाबगंज उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अनुपाल में शक्तिभवन लखनऊ से आए नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता इंजीनियर राजीव  कुमार शर्मा के साथ एसडीओ  रुद्र प्रताप  और दिनेश गौतम एवम आशुतोष तिवारी अवर अभियंता सोहरामऊ अजगैन

टी जी 2 वितरण परीक्षण एवम सुपरवाइजर मीटर रीडर अपनी टीम के साथ औधोगिक उपभोक्ताओं एवम बड़े उपभोक्ताओं की सयुक्त जांच की गई जॉच के दौरान उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने को आग्रह किया गया अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया और 25  लाइट फैन उपभोक्ताओं की जांच की गई जिसमें

15 उपभोक्ताओं द्धारा रुपया 28000  साइट पर बिल जमा कर दिए गलत विधा में चल रहे  3 कनेक्शनों को सही विधा में किया गया की  गलत बिल जो साइट पर पाए उसे तुरंत सही किया गया।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel