सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलाशा

सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलाशा

बांदा। दस दिन पहले थाना गिरवां क्षेत्र मे सर्राफा व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट और साथ मे मारपीट कर घायल कर दिया गया था । जिसको लेकर गिरवा पुलिस और साथ मे अन्य लोग भी खुलाशे मे लगे रहे फिर भी पुलिस के हाँथ खाली रहे । लेकिन इसके बाद भी पुलिस शुराग मे लगी रही है।

जिसको लेकर शुक्रवार को घटना का थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया खुलाशा किया गया है। जिसमे 3 मुख्य अभियुक्तों सहित घटना में सहयोग करने वाले अन्य 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जबकि 1 अभियुक्त है फरार। वही सर्राफा व्यापारी को मारपीट कर लूटे थे नगदी व सोने-चांदी के आभूषण। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, लूटे गये सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद।

मामला गिरवा थाना के तहत बांसी देवरार गांव के पास मे 10 दिन पहले अनिल सेन के साथ मे लूट की घटना हुयी थी । जिसको लेकर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 3 मुख्य अभियुक्तों को ग्राम देवरार से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने में 5 अन्य अभियुक्तों द्वारा उनका किसी न किसी प्रकार से (लोकेशन देना, मोटरसाइकिल उपलब्ध कराना आदि) सहयोग किया गया।

घटना में सहयोग करने वाले 4 अन्य अभियुक्तों को भी अभियुक्त बिलाल खां के घर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 1 अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस लूटी गयी नगदी, सोने चांदी की आभूषण, मध्य प्रदेश से चोरी की गयी मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए हैं ।जिनके पास से 3 अवैध तमंचा 315 बोर व 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर,411 अंगूठी मीना सफेद धातु,376 नग जड़ित अंगूठी सफेद धातु,40 हजार रुपये नगद,3 जोड़ी पायल सफेद धातु, 3 जोड़ी बाला पीली धातु , 3 जोड़ी झुमका पीली धातु , 1 मोटरसाइकिल (चोरी) , 1 मोटरसाइकिल और साथ मे 4 अदद मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

जिनमे से आमिर खान पुत्र शेर खां निवासी कबौली थाना नरैनी  , अजमल खां पुत्र पीरु खां निवासी कबौली थाना नरैनी , अखिलेश उर्फ बउवा पुत्र चन्द्रपाल उर्फ रजौल निवासी भवई थाना नरैनी  , बिलाल खां पुत्र कमाल खां निवासी गौर शिवपुर थाना नरैनी , नन्द किशोर सोनी पुत्र रामकिशोर निवासी किदवई नगर थाना नरैनी , दिनेश सिंह उर्फ देवा पुत्र राकेश सिंह निवासी चन्दवारा थाना पैलानी और साथ मे अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मुशहत खां निवासी कोर्रही थाना बिसण्डा को गिरफ्तार किया गया है। वही अभी एक अभियुक्त जो की महेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी रमना किशुनपुर थाना मौदहा जनपद हमीरपुर फरार चल रहा है।

 यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति  Read More  यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel