
ग्राम प्रधान व समर्थकों ने पत्रकार के साथ की हाथापाई, किया जानलेवा हमला
मान्यता प्राप्त पत्रकार को तालाब खुदाई के बारे में जानकारी पूछना पडा भारी।
On
सिधौली सीतापुर। प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ मीडिया को बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कवरेज करने की सलाह एवं कवरेज के दौरान पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा लिखकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश लगातार दे रही है वहीं दूसरी तरफ सीतापुर जनपद में जमीनी हकीकत यह है।
कि तालाब खुदाई के बारे में जानकारी पूछने पर ग्राम प्रधान व समर्थकों ने एक मान्यता प्राप्त पत्रकार व उसके साथी के साथ जमकर हाथापाई की और खबर लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है मामला सीतापुर की तहसील सिधौली के कसमंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवा जलालपुर गांव का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरवा गांव में मनरेगा के तहत नियमों को ताक पर रखकर तालाब खुदाई का कार्य ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मिली भगत से कराया जा रहा था।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पाते ही मौके पर पहुंचकर देखा कि मात्र 12 मजदूर कार्य कर रहे है जब कि मास्टर रोल पर मजदूरों की हाजिरी 79 लगाई गई है। कवरेज करने के लिए अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचे पत्रकार द्वारा मजदूरों से जानकारी लेने के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान उमेश सिंह और उनके लगभग एक दर्जन महिला व पुरुष समर्थक पहुंच गए और पत्रकार को देखते ही ग्राम प्रधान आग बबूला हो गये।
और जाति सूचक गाली देते हुए पत्रकार व उसके साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित पत्रकार और उसके साथी का यह कहना है कि हमे फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। वायरल वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि ग्राम प्रधान उमेश सिंह व मजदूर कार्यकर्ताओं से किसी प्रकार से हाथ जोड़कर जान बचाकर वहां से निकलकर भागे पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दूसरी तरफ ग्राम प्रधान ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारियों के द्वारा पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलता है या फ़िर पीड़ित पत्रकार ऐसे ही दर-दर की ठोकरें खाता रहेगा। क्या योगी सरकार में चौथे स्तंभ को कभी न्याय मिलेगा या फिर ऐसे दबंग प्रधानो के द्वारा निंदित कृत्य होते रहेगे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List