शब्बेदारी में अकीदतमंदों ने रात भर किया नौहा व मातम

शब्बेदारी में अकीदतमंदों ने रात भर किया नौहा व मातम

 

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकरनगर।

जलालपुर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपुर स्थित बारगाहे हुसैनी इमामबाड़ा में वृहसपतिवार की रात अंजुमन अकबरिया की ओर से शब्बेदारी का आयोजन किया गया। मरसिया मजलिस हुई और अकीदतमंदों ने पूरी रात नौहा व मातम किया। अंजुमन हाय मातमी ने पुरखुलूस अंदाज में नौहा मातम पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत  जनाब मजाहिर नूरी साहब द्वारा की गई । कलाम पाक की तिलावत के साथ शब्बेदारी की शुरुआत हुई । एखतेमामी तकरीर को आली जनाब मौलाना रईश हैदर साहब ने खिताब किया। कार्यक्रम रात्रि 10 बजे शुरू होकर देर रात दो बजे समाप्त हुवा। इस मौके पर कमेटी के सदस्य ये ग़ज़नफर रज़ा, हुसैन बहिष्ति, मंज़र अब्बास, कायनात, फैज़ान आदि मौजूद रहे।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel