हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

 

 पूरनपुर। 

हाईटेंशन बिजली लाइन की केबल फुंकने से नगर के फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति 19 घंटे ठप रही। केबल को सही कर रविवार को दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी असुविधा हुई।

 नगर के फीडर नंबर एक से कोतवाली, तहसील, उप डाकघर, कोतवाली रोड, पंकज कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, बंडा बस स्टैंड, घुंघचाई रोड, कायस्थान धानुको वाली गौटिया में बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम करीब चार बजे तहसील कार्यालय के समीप बिजली हाईटेंशन लाइन की केबल फुंकने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

शनिवार शाम करीब नौ बजे विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण से गोपालपुर फीडर को जा रही बिजली हाईटेंशन लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुचारु की गई। शनिवार रात 12 बजे फिर फीडर एक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार सुबह फटी केबिल को ठीक करने को कर्मचारी लगाए गए। 

केबल ठीक होने पर रविवार दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी। ठप बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में रोष रहा। जेई जयपाल ने बताया कि हाईटेंशन केबल में फाॅल्ट होने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति गोपालपुर फीडर से जोड़कर चालू करा दी गई थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|