खड्डा : एसडीएम ने पुरानी भूमि विवाद का मौका मुआयना कर पक्षों को तलब किया तहसील
शैलेश यदुवंशी
विदित हो कि दरगौली गांव निवासी अलगू पुत्र यदुवंशी व केदारनाथ पुत्र रतन दोनो सगे पट्टीदार है दोनो के बीच हिस्सा बटवारा को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है दोनो पक्षों में कब्जा को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है बीते दिनों चकबंदी न्यालय से अलगू के पक्ष में फैसला आया है शनिवार को खड्डा तहसील दिवस में अलगू ने डीएम उमेश मिश्रा को प्रार्थना पत्र सौंप कब्ज़ा दिलाने की मांग की तो वही केदारनाथ ने प्रार्थना पत्र सौंप मामले को न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही डीएम ने दोनो पक्षों को मौके पर ही बुलाकर समझाया व एसडीएम को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को बैठाकर समझा बुझाकर मामले को जल्द ही निस्तारित कर दें। डीएम के निर्देश पर रविवार को दोपहर बाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर मौका का मुआयना कर दोनो पक्ष व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया।एसडीएम ने बताया कि मौका मुआयना कर दोनो पक्षों को मामले के निस्तारण के लिए तहसील बुलाया गया है।

Comment List