कुशीनगर : भाई ने भाई का कर दिया मर्डर, भवही को किया मरणासंन, बेटी ने बचाई जान

दोनों भाई में चल रहा था आवासीय बटवारा विवाद, फिर भी दरवाजे पर सोये थे दोनों भाई एक साथ धोखाधड़ी होने का नही था छोटे भाई को भान

कुशीनगर : भाई ने भाई का कर दिया मर्डर, भवही को किया मरणासंन, बेटी ने बचाई जान

मृतक पति रुदल घायल पत्नी ज्ञानती

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के मथौली मकान के बंटवारे के विवाद को लेकर शनिवार की आधी रात गहरी नींद में सो रहे 50 वर्षीय भाई की 60 वर्षीय भाई ने सुनियोजित तरीके से धोखे में कुदाल से हमला कर हत्या कर दी वही अपने पति को बचाने आई भवही के सिर पर हमला कर मरणासन्न कर दिया।घटना क्रम को देख अकेली पड़ी बेटी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इधर बेटी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी भाई व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया हैं।

दो भाई में चल रहा था आवासीय बटवारा विवाद

देवरिया के तरकुलवा थाने के गांव कौलाचक के राजेंद्र गुप्ता व छोटे भाई रुदल की मथौली में सपहा रोड पर संयुक्त मकान है। राजेंद्र का परिवार इसी मकान में रहता है। छोटा भाई रुदल अपने मौसी के घर तुर्कपट्टी रहता है। 15 दिन से दोनों भाइयों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम से ही दोनों भाई इसी विवाद को लेकर आपस में लड़ रहे थे।

धोखाधड़ी : भाई को क्या पता था कि मेरा भाई हत्यारा बनेगा

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

रात में दोनों भाई नीचे दरवाजे पर तो परिवार के अन्य सदस्य छत पर व पर सोए थे। जब रात में लगभग एक बजा तो गहरी नींद में सो रहा छोटा भाई को देख बड़े भाई राजेंद्र ने फावड़ा से रुदल के सिर पर कई गंभीर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर छत से भागकर अपने पति को बचाने उतरी ज्ञानती देवी को देखते ही जल्लाद बना भसूर ने उसके सिर पर फावड़ा से अचानक जानलेवा प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त दोनों घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी कसया लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रुदल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया, वहीं रुदल की पत्नी की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया हैं। 

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

रुदल की बेटी ने कमरे में बंद कर बचाई जान

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

रुदल के साथ रह रही उसकी अविवाहित पुत्री ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दिया। हत्यारोपित व उसके पुत्र सतीश को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक डा.आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक की पुत्री माधुरी गुप्ता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा हैं। 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel