कुशीनगर : नेबुआ रायगंज पंचायत भवन पर अमृत कलश में एकत्र हुआ पवित्र मिट्टी और अक्षत
अजीत यादव
नेबुुआ नौऱगिया,कुशीनगर। नेबुआ नौऱगिया विकास खंड के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर नेबुआ राय गंज पंचायत भवन पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेरा माटी मेरा देश के कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीपुुर पुरे गाँव मे पवित्र मिट्टी अमृत कलश मे वाटिका प्रभात फेरी करके कलश मे मिट्टी और अक्षत एकत्रि किया गया ।इस अवसर पर अपने संम्बोधन मे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष वृजेश मिश्रा प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी खड्डा विद्यायक विवेकान्द पाण्डेय ग्राम प्रधान धीरज तिवारी व्यास वर्मा ने कहा कि आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई मे देश ने अमृत महोत्सव मनाया गया ।अब देश की आजादी कराने वाले भारत माता के महान सपूतों के गाँव पवित्र मिट्टी से तैयारी राजधानी दिल्ली मे अमृत कलस वाटिका बनाने की तैयारी है।स्वतंत्रता आन्दोलन मे महत्व पूर्ण भूमिका बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे भारत समृद्धिशाली देश बनाने की ओर अग्रसर व देश के उपलक्ष्य मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरा माटी मेरा देश को नमन वीरों का वंदन करने की मंसा से राष्ट्रीय राजधानी मे दिल्ली अमृत कलश वाटिका के निमार्ण का निर्णय लिया प्रधान मंत्री की यह पहली देश की आजादी के लिए मर।मिटने वालों और भारत के गौरव को बढ़ाने वाला एतिहासिक है ।इसी तरह मुख्य मंत्री के योगी आदित्यनाथ की अगुवाई मे पूरे प्रदेश से करीब 1500 स्थलो से एकत्रि मिट्टी भरे कलश रखे जायेगें अमृत कलश मे मिट्टी सौपने के पूर्व उपस्थित लोगों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज तिवारी ने जनप्रतिनिधि समेत सभी को स्वागत किया जिसमें उपस्थित रहे है खड्डा विद्यायक विवेकानन्द पाण्डेय प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव भाजपा मंडल के अध्यक्ष वृजेश मिश्रा सचीव शैलेन्द्र मल्ल आदि उपस्थित रहे।

Comment List