स्काउट गाइड की बैठक संपन्न कराई गई।

स्काउट गाइड की बैठक संपन्न कराई गई।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव।बैठक में सर्वप्रथम स्काउट प्रार्थना स्व परिचय सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में दल पंजीकरण नवीनीकरण माध्यमिक विद्यालयों के अंशदान पंजीकरण नवीनीकरण वारंट शुल्क की स्थिति बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम रैली आजीवन सदस्यता आए व्यय के बारे में जिला सचिव द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पूनम संधू सहायक प्रदेशिक संगठन लखनऊ मंडल द्वारा बताया गया कि संस्था के समस्त पदाधिकारी एकजुट होकर प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग करें। वंदना तिवारी सहायक प्रादेशिक आयुक्त लखनऊ मंडल ने संगठन में सेवा भाव के रूप में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें।

अतः अंत में अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन करते हुए बताया कि सत्र 2023-24 के अनुरूप नियमित रूप से संचालन हो एवं जल्द ही  आगामी बैठक की जानकारी समस्त पदाधिकारी को दी जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से डायट प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक एबीएसए जिला कमिश्नर स्काउट एवं गाइड जिला कोषाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|