कुशीनगर : विभागीय लापरवाहियों से बढ़ रहा है लंपी वायरस
अजीत यादव
पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्रजीत त्रिपाठी के अनुसार नेबुआ और नौरंगिया गांव के लिये पशु मित्र के पद पर तैनात सीताराम को दो सौ वैक्सीन दिया गया है। विभागीय दावा है कि वो वैक्सीन लग चुका है, पर स्थानीय गांव के पशुपालको का कहना है कि नाम मात्र के पशुओ को छोड़कर आज तक उनके पशुओ को किसी भी प्रकार का वैक्सीन नही लगाया गया है। जबकि नियमानुसार बैक्सीन को बेहद ठंडे जगह पर रखना चाहिए पर पशु मित्र उसी तरह खुले में ही अपने बैग में रखकर लगभग 20 दिनों तक इधर उधर घूमता रहा। अब सवाल यह उठता है कि जब वैक्सीन को ही नियम विरुद्ध रखा जाएगा तो उसका असर कहां तक कारगर साबित होगा। पशुपालक महेंद्र मद्धेशिया, सिंगासन यादव, हरिन्द्र चौधरी, बृजेश गुप्ता, लालबचन और बंशी ने बताया कि हमारे पशु आज लंपी बीमारी के चपेट में आ गए है। शुरुवाती दौर में लक्षण दिखने पर ही पशु चिकित्सक से इलाज के लिए सम्पर्क किया गया था, पर उनकी लापरवाहियो से आज हमारे पशु गम्भीर रूप से बीमार हो गये है। पकड़ियार क्षेत्र के पचफेड़ा भूमिहारी पट्टी गांव निवासी दिग्विजय मिश्रा ने बताया कि हमारी गाय को किसी भी प्रकार का टीका या वैक्सीन नही लगाया गया। महीनों दिनों पूर्व हमारी गाय अचानक बीमार हो गयी। सरकारी से लेकर प्राइवेट चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया, पर 20 दिनों पूर्व उसकी असमय ही मौत हो गयी।

Comment List