मेरी_माटी_मेरा देश, के अभियान में शपथ लेकर सरयां गांव से ली मिट्टी

ग्रामीण के बीच पञ्च प्रतिज्ञा,प्रत्येक घरों से ली घर की मिट्टी

मेरी_माटी_मेरा देश, के अभियान में शपथ लेकर सरयां गांव से ली मिट्टी

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर ।

  खजनी क्षेत्र के  ग्राम पंचायत सरया तिवारी के बूथ संख्या 51,52,53 में ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी व भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी  के नेतृत्व में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत  प्रत्येक घरों से मिट्टी संग्रहित करते हुए ग्रामवासियों के साथ पञ्च-प्रतिज्ञा का शपथ लिया गया।

IMG-20230913-WA0102

इस अवसर पर शक्तिकेंद्र संयोजक गजेन्द्र राम त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद, बूथ अध्य्क्ष संतोष शर्मा विशंभर गौड़, भगवती प्रसाद, लालमन बेलदार, शिवाकांत त्रिपाठी, ग्राम पंचायत अधिकारी गंगा प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गुड्डी देवी, रवि गौड़,सहित अन्य ग्राम वासी महिलाएं एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel