तेज हवा और बारिश के चलते गरीब का ढहा आशियाना,बाल बाल बची वृद्ध महिला

छप्पर में दबी वृद्ध महिला को ग्रामीणों की मदद से निकाल कर इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया

तेज हवा और बारिश के चलते गरीब का ढहा आशियाना,बाल बाल बची वृद्ध महिला

स्वतंत्र प्रभात:⁠-मनोज पाण्डेय 

सेमरी बाजार

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बाहरपूर गांव में सोमवार की भोर हो रही तेज बारिश के चलते एक छप्पर नुमा कच्चा मकान ढह गया। इसके मलबे में वृद्धा दब गई। जिसे आस पास के लोगो ने बचाया। उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया।

IMG-20230911-WA0234

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

चकसोरा गांव निवासी रामनाथ शर्मा का बंधवा गांव के पास एक छप्पर नुमा कच्चा मकान था। वह परिवार के साथ इसी मकान में रहता था। रविवार रात खाना खाकर परिवारिकजन सो रहे थे।

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत

सोमवार की भोर हो रही तेज बारिश के चलते मकान ढह गया। जिसके मलबे की चपेट में आकर गृहस्वामी की 80 वर्षीय माता राम दुलारी दब गई। बच्चे व पत्नी किसी तरह बच गए।

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

चीख पुकार मचाने पर आस पास के लोग दौड़े और वृद्धा को किसी तरह बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सालय ले गए। हादसे में गृहस्वामी की गृहस्थी का सारा सामान दब गया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल सेतुराम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel