एस डी एम गोला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का किया औचक निरीक्षण

बिंदुवार औचक निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को किया प्रेषित

एस डी एम गोला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठीगोरखपुर /गोलबाजार।

 

शासन द्वारा जारी निर्देश पर  आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं  सर्व सुलभ उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता  कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर  एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य अपने लाव लश्कर केसाथ सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का औचक निरीक्षण किया।


औचक निरीक्षण के दौरान आकस्मिक  चिकित्सा केंद्र पर्ची  काउंटर  ओ पी डी , वार्ड, औषध वितरण केंद्र  पैथोलॉजी जांच  एवम एक्सरे जांच केंद्र पर उपस्थित मरीजो  व उनके परिजनों से पूछ ताछ कर आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया 
।औचक निरीक्षण  आकस्मिक चिकित्सा केंद्र  में भर्ती अशोक कुमार जायसवाल  निवासी सुअरज   से पूछ ताछ में मरीज ने बताया कि  चिकित्सा सुविधा तत्काल  उपलब्ध कराया गया है। इस चिकित्सीय सुविधा से हम पूर्ण संतुष्ट है। पर्ची काउंटर पर  सुमित निवासी  रघुनाथ पुर  अवनीश निवासी  विसरा  शिवम निवासी विसरा  दिलभावती निवासी  परसिया निस्फिराजा द्वारा बताया गया कि निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि  नही लिया गया है।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

ओ पी डी में राधेश्याम निवासी  बिशुनपुर राजा  संजय निवासी सिधारी द्वारा बताया गया कि चिकित्सा सुविधा से हम लोग  संतुष्ट है। साथ ही मरीजो ने बताया कि जो दवा लिखी गई थी वह मिल रही है। संचारी रोग वार्ड  भर्ती जन्नतुन निशा निवासी गोला ने बताया कि चिकित्सीय सुविधा तत्काल उपलब्ध हुआ है।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

हम लोग संतुष्ट है। वार्ड कि साफ सफाई  ब्यवस्था  सन्तोष जनक मिली  मरीजो ने बताया कि डॉक्टर व स्टाफ का ब्यवहार अच्छा है ।औषधि वितरण बिभाग की ब्यवस्था में मौके पर उपस्थित मरीज  हिमांशु व दिलभावती  ने बताया कि दवा  निःशुल्क मिल रही है। पैथोलॉजी बिभाग में निरीक्षण के दौरान  श्रीमती  मीरा निवासी सिसई ने बताया कि  स्टाफ के लोगो  का ब्यवहार व कार्य अच्छा है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण के दौरान  उपस्थित अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि 7 सितंबर से एक्सरे  मशीन खराब है ।6 सितंबर को।मुहम्मद कैफ का एक्सरे  किया गया था जो रजिस्टर में  अंकित है।  उक्त औचक जांच रिपोर्ट एस डी एम गोला ने जिलाधिकारी व सी एम ओ को प्रेषित कर दिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel