एक जुलूस में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का विडियो वायरल, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

एक जुलूस में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का विडियो वायरल, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

अजीत यादव
 
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बे में एक धार्मिक जुलूस मे पाकिस्तान सरीखे झण्डे लहराने को इंटरनेट मीडिया पर एक 58 सेकेण्ड का वीडियो वायरल हुआ था । खड्डा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए  खड्डा कस्बा से दो युवको गिरफ्तार कर लिया। 
 
विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री सनथकुमार पांडेय के तहरीर पर दोनों आरोपितों युवकों के विरूद्ध धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने इण्टरनेट मीडिया मे प्रसारित करने आदि धाराओ में निरुध करते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जूटी हुई है। 
 
विदित हो कि सोशल मीडिया पर एक धार्मिक  जुलुस के दौरान 58 सेकेण्ड वीडियो प्रसारित होने लगा, जिसमे जुलुस के दौरान ट्राली पर लगे डीजे साउण्ड के ऊपर एक युवक पाकिस्तान सदृश झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा है । वायरल वीडियो कुछ दिनो़ पुर्व एक धार्मिक जुलूस का बताया जा रहा है।इसे लेकर हिन्दुवादी संगठनों में आक्रोश पनपने लगा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई खड्डा पुलिस कस्बे से दो युवको़ को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुट गई। 
 
विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री  सनथ कुमार पांडेय की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने खड्डा कस्बे के वार्ड संख्या 11 नगर प़ंचायत खड्डा को अपने आईडी से वायरल करने के आरोप में दोनों आरोपित युवकों के विरूद्ध 295ए  ,505 एंव 67 आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर चलान की कार्रवाई में जुटी हुई है । तहरीर में अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी एके सिहं ने कहा है कि तहरीर के आधार पर दो युवकों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है अन्य की तलाशी की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel