छत से धकेल कर सगे भाई को मार डाला, जमीन का था विवाद

 छत से धकेल कर सगे भाई को मार डाला, जमीन का था विवाद

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।

  गंगानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव में भाई-भाई में एक इंच जमीन के विवाद को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया बेटों की बेरहमी से पिटाई को देखकर पिता व मा बीच बचाव करने पहुंचे तो सगे भाई व उसके लड़कों ने प्रकाश केसरवानी (55) को छत से नीचे धकेल दिया। 

जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मारपीट के दौरान प्रकाश के दो बेटे सौरभ और भेलू केसरवानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए तो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। 

बताया गया कि प्रकाश केसरवानी व आरोपी सुभाष केसरवानी के बीच आए दिन जमीन को लेकर विवाद हुआ करता रहा। शुक्रवार की रात आरोपी गण द्वारा छत की रेलिंग का निर्माण कराया जा रहा था। एक इंच जमीन की दीवार प्रकाश केसरवानी की तरफ अधिक हो गई।

 जिसको लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से भी की गई थी। पुलिस ने देर रात मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel