नारीबारी में सड़क बनी तालाब चलना हुआ मुस्किल

जल निकासी की व्यवस्था न होने से ,व्यापारियों का कारोबार भी हो रहा प्रभावित

नारीबारी में सड़क बनी तालाब चलना हुआ मुस्किल

स्वतंत्र प्रभात।
नारीबारी प्रयागराज।

नारीबारी बाजार में शंकरगढ़ मार्ग की सड़क इन दिनों तालाब में तब्दील हो गई है जिससे आवागमन में लोगों को भरी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं।बाइक तथा साइकिल सवार पानी पर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं,सड़क के किनारे स्थित व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है,सड़क के बगल आवास बना कर रह रहे 

व्यापारियों में संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।इन दिनों नारीबारी शंकरगढ़ मार्ग का चौड़ी करण किया जा रहा हैं जिससे एक तरफ तो निर्माण लगभग पूरा होने को है वही दूसरी तरफ की सड़क में उचित व्यवस्था नही होने के कारण बारिश का पानी भर जाने से शंकरगढ़ मार्ग तालाब का रूप धारण चुकी हैं।

जिससे यात्रियों (राहगीरों) सहित रोजाना स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी भरी संकट बना हुआ है जिससे उन्हें परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है बजार वासियो व राहगीरो में काफी आक्रोश है।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का झंझट होगा खत्म, एंट्री-एग्जिट कट चौड़ा करने का काम शुरू Read More Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का झंझट होगा खत्म, एंट्री-एग्जिट कट चौड़ा करने का काम शुरू

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel