देवरिया : हवस का पुजारी खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर शिक्षिकाओं को बनता था शिकार

अधिकारी का दलाल कबूतरबाज शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मंत्री पर विद्यालयों में भ्रमण कर सुंदर शिक्षिका चुनने का लगा गंभीर आरोप

देवरिया : हवस का पुजारी खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर शिक्षिकाओं को बनता था शिकार

कुशीनगर। देवरिया जनपद में एक शिक्षिका ने एसडीआई पर गंभीर आरोप लगाया हैं हम प्रार्थिनी अपना नाम नहीं बताना चाहती है. इस समय मेरा अंतरजनपदीय स्थानान्तरण हो गया है। इस गोपनीय पत्र के माध्यम से अपनी कुछ महिला शिक्षिकाओं की तरफ से एक दुःख भरा सन्देश देना चाहती हू क्योकि मेरी कुछ चिन्हित बहन इससे पीड़ित है,मगर लोक लाज समाज में बदनामी के दर से अपनी आवाज नहीं उठापा रही है। मै भी देवरिया जिला के भागलपुर ब्लाक में पिछले कई वर्ष से कार्यरत थी जहा पर एक शिक्षक संघ के मंत्री अरुण तिवारी व अध्यक्ष सुशिल सिंह व वर्तमान में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा द्वारा मेरे साथ बेल्थरा के एक होटल में विद्यालय सम्बंधित बात कह कर अरुण तिवारी (मंत्री) व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुलाया गया, जहा जाने पर जबरजस्ती तीनो लोग द्वारा मेरे साथ बारी बारी से शारीरिक सम्बन्ध बनाये और यह बात किसी को न कहने को कहा गया व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धमकी भरे स्वर में कहा गया की सस्पेंड कर दी जाओगी, बदनाम हो जाओगी।

महिला ने आरोप लगाई कि सुशील सिंह अध्यक्ष और अरुण तिवारी मंत्री खंड शिक्षा अधिकारी के सह पर अपना विद्यालय छोड़ कर ब्लाक के अन्य विद्यालय पर घुमते है व देखते हैं कि किस विद्यालय में सुन्दर महिला शिक्षिका कार्यरत है उसे चिन्हित कर फिर खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा से मिल कर उस महिला शिक्षिका को अपना शिकार बनाते है । 

IMG-20230909-WA0041

खंड शिक्षा अधिकारी के दलालों द्वारा चिन्हित महिला के विद्यालय का निरिक्षण करते है व उस चिन्हित महिला को पसंद किया जाता है। अपने गोपनीय दलाल अरुण तिवारी (मंत्री) से बात करने को कह कर चले जाते है, इन गोपनीय दलालों से बात करने पर एक दिन की अनुपस्थिति पर 1500 रु की मांग करते है व एक सप्ताह स्कूल न आने पर 4500 की मांग करते है व 15 दिन की अनुपस्थिति पर वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी व मंत्री, अध्यक्ष को खुश करने की बात की जाती है। मेरे अंतरजनपदीय स्थानान्तरण की फाइल पर हताक्षर के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 5000 नगद लिया गया गया और इन तीनो हवस के पुजारियों को देवरिया के एक निजी स पर खुश करना पड़ा था। 

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

अरुण तिवारी सुशिल तिवारी अध्यक्ष ये दोनों लोग एक साथ मिल कर महिला शिक्षिकाओं को डरा धमका कर नौकरी छुड़ाने की धमकी दे कर जिले के अन्य उच्चाधिकारी के पास भी उनके आवास पर महिला शिक्षिका को ले जाते है। पीड़ित शिक्षिका ने इस प्रकरण की जमीनी स्तर से जांच करा कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की हैं। पीड़ित शिक्षिका ने महानिर्देशक बेसिक शिक्षा लखनऊ महिला आयोग नई दिल्ली, महिला आयोग लखनऊ,बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया, जिला अधिकारी देवरिया,पुलिस अधीक्षक देवरिया को आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई हैं। चलाई गयी खबर वायरल पत्र पर आधारित हैं। चैनल इसे पुष्ट नही करता हैं। 

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel