जनपद के संवेदनशील बडहरागंज श्री कृष्णा डोल मेला पुलिस के कड़े पहरे के बीच हुआ सकुशल संपन्न

जनपद के संवेदनशील बडहरागंज श्री कृष्णा डोल मेला पुलिस के कड़े पहरे के बीच हुआ सकुशल संपन्न

पडरौना,कुशीनगर । सांप्रदायिक दिष्टिकोण से अति संवेदनशील बड़हरागंज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी डोल मेला का समापन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। जन्माष्टमी के तीसरे दिन लगने वाले इस मेला की सुरक्षा को लेकर अधिकारी हलकान थे। सब कुछ ठीकठाक संपन्न होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज करतब लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी डोल और अखाड़ा कार्यकर्ताओं का अपने तरफ से सहयोग किया।

IMG-20230908-WA0029

सुबह से ही गांव के धार्मिक स्थलों व चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान जवान तैनात रहे। एडीएम महात्मा सिंह, क्षेत्राधिकार सदर उमेश कुमार भट्ट,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पडरौना राजेश कुमार विश्वकर्मा,चौकी प्रभारी मिश्रौली बाजार संदीप कुमार वर्मा पैनी नजर रख रहे थे। कोतवाली प्रभारी राज प्रकाश सिंह और मिश्रौली बाजार चौकी इंचार्ज संदीप कुमार वर्मा की देखरेख में गांव के रामजानकी मंदिर से डोल उठा और मस्जिद होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया। दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया। मस्जिद के समीप सड़क के दोनों तरफ लगाए गए सफेद निशान के समीप जयकारा पर पाबंदी थी, जिसका पालन किया गया। भ्रमण करते हुए मुख्य सड़क पर डोल लेकर लोग पहुंचे तो दूसरे समुदाय के प्रधान हाजी सगीर की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों सहित डोल आयोजकों का स्वागत किया गया। शाम करीब पांच बजे शिव मंदिर में डोल पहुंचा, जहां लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया। इस दौरान केवल बाबूराम,देवीदीन कांस्टेबल अनिल यादव और डा. मुरारीलाल श्रीवास्तव,दीनानाथ गुप्त,केदार गुप्त, दीलीप गुप्त, राजू गुप्त, डा. अख्तर, नेक मुहम्मद, इश्तेखार अहमद, आफताब सिद्दीकी, हाफिज बशीर, रियाजुद्दीन मैनेजर, एजाज अंसारी, अकमल अंसारी दीनानाथ सैनी आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel