कुशीनगर : सौहार्दपूर्ण माहौल में मिश्रौली डोल मेला हुआ संपन्न

मुस्तैदी से डटे रहे चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान 

कुशीनगर : सौहार्दपूर्ण माहौल में मिश्रौली डोल मेला हुआ संपन्न

उपेंद्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर। जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र का अतिसंवेदनशील मिश्रौली डोल मेला गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सौहार्दपूर्व माहौल मे सकुशल निपट गया। मेला मे सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे इसको लेकर चप्पे - चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैदी से डटे रहे। मेले मे भगवान श्रीकृष्ण की निकाली गयी अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।

काबिलेगौर है कि मिश्रौली डोल मेला को लेकर पिछले दो दिनो से सुरक्षा व्यवस्था मे जुटे अधिकारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ दोपहर मे ही मेला स्थल पर पहुच गये, वहा से भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सजी डोल लेकर गांव के जिन रास्तो से होकर मूर्ति गुजरनी थी वहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ तैनात रहे। मेले मे मंगलपुर पटेरहा , सनेरामल छपरा, बरकंटी, पकड़ियार, सोहरौना, विश्रामपट्टी, आधार छपरा बाजार टोला, आधार छपरा खास, शिवाला टोला, दल बहादुर छपरा,कोइरी टोला, सिसवलिया, सहुआडीह, चंदरपुर, सहित डेढ दर्जन गांवो से डोल मिश्रौली पहुंचा। इस दौरान भक्ति गीतो पर युवा थिरकते रहे। कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगो के खूब वाहवाही लूटी। सुरक्षा व्यवस्था की कमान थामे उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा, उमेश भट्ट व पडरौना कोतवाली प्रभारी राज प्रकाश सिंह के अलावा एक दर्जन इंस्पेक्टर, एक दर्जन दरोगा, 3 महिला दरोगा, 250 सिपाही, महिला सिपाही, टीएसआई, 10 ट्रैफिक पुलिस, पांच कंपनी पीएससी, फायर सर्विस के जवान, एंबुलेंस आदि मौजूद रहे।

 विश्रामपट्टी डोल का एसडीएम ने किया पूजा-अर्चना 

अतिसंवेदनशील गांव विश्रामपट्टी का डोल निकालने को लेकर भारी संख्या मे प्रशासन के लोग मुस्तैद रहे। सदर उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने पूजा-अर्चना कर डोल का उठवाया जो गाजे- बाजे के साथ मिश्रौली बाजार पहुचा। 

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम

प्रशासन ने ली राहत की सांस

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से मिश्रौली डोल मेला प्रशासन के लिए अतिसंवेदनशील माना जाता है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पडी। स्थिति यह रही कि जब तक मेला समाप्त नहीं हो जाता तब तक अधिकारियों की सांस अटकी रही। डोल मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आसपास के गांवों के सामाजिक लोगों के साथ बैठक कर मेला सकुशल संपन्न कराने के लिये सुझाव लेते रहे। डोल मेले में पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने झांकी और डोल आयोजकों के प्रति हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया! कहा की सनातन धर्म को जोड़ने का कार्य सराहनीय है,भविष्य में ऐसे भक्ति के कार्यक्रम होता रहना चाहिए!इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,जिला महामंत्री पप्पू सोनी,मोहन सिंह पटेल,रऊफ आलम, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रमोद शाहा,पूर्वांचल व्यापार मंडल मिश्रौली इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु मद्धेशिया को आलावा समाजिक कार्यकर्त्ता व पत्रकार शम्भू मिश्रा, पिन्टू मिश्रा,राधेश्याम दीक्षित,महेन्द्र दीक्षित,अधिवक्ता प्रसिद्ध नरायण दीक्षित,दूधनाथ वर्मा चौकी प्रभारी मिश्रौली बाजार संदीप कुमार बर्मा, हेड कांस्टेबल बाबूराम,देवीदीन, अनिल यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel