अयोध्या: विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज, मिल्कीपुर, विद्युत आपूर्ति बदहाल
मिल्कीपुर, अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भले ही 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों हेतु जारी कर दिए गए थे किंतु मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रस्थित कुमारगंज, इनायत नगर ,खड़भड़िया विद्युत उपकेंद्र के लापरवाह विद्युत कर्मियों की नजर में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश हवा हवाई रहा। विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज अंतर्गत खांडसा, कुमारगंज सहित अन्य कई फीडरों से जुड़े दर्जनों गांव आस्था एवं भक्ति के प्रतीक जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर भी रात के अंधेरे में डूबे रहे। 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का फरमान भले ही जारी हुआ हो लेकिन खांडसा फीडर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे में मात्र 3 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो सकी है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय मिल्कीपुर के जिम्मेदार अधिकारी दिखवाते हैं, काम चल रहा है, कर्मचारी लगे हैं, व्यवस्था सुधर जाएगी का राग अलापते रहे। जिसका खामियाजा रहा कि लोग भीषण गर्मी और तपिश के बीच रात के अंधेरे में जाग कर रात काटने को मजबूर रहे। बता दें कि जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आदेश दिया गया था किंतु विद्युत विभाग विद्युत वितरण खंड द्वितीय के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही प्रदेश के मुख्यमंत्री के फरमान पर भी व्यवस्था नहीं सुधरी और लोगों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की बात तो दूर महज 3 घंटे विद्युत आपूर्ति भी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में जब विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के अवर अभियंता बालनाथ पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम बनारस अपने घर पर हैं इसके उपरांत जब उपखंड अधिकारी संतोष कुमार से वार्ता की गई तब उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी लाइन बहाल करने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण सत्यनारायण यादव ने बताया कि मैं भी गांव में ही रहता हूं, बिजली की समस्या हर जगह है। फिलहाल कर्मचारी लाइन फाल्ट ठीक करने में लगे हैं। वहीं दूसरी और उपकेंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि खंडासा फीडर पर संविदा कर्मी के रूप में लाइनमैन हृदय राम यादव की तैनाती थी जिसका स्थानांतरण अधिशासी अभियंता सत्यनारायण यादव द्वारा विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के लिए कर दिया गया है। जब से युक्त लाइनमैन का स्थानांतरण अन्यत्र किया गया है तब से युक्त फीडर पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। फीडर की लाइन पूरी तरह से बदहाल है। अधिशासी अभियंता की करतूत के चलते अब विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव करने का मन बना लिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List