हज़ारीबाग परिषदन में संकल्प यात्रा के दौरान प्रेस वार्ता में राज्यसरकार की नाकामियों को गिनाया

हज़ारीबाग परिषदन में संकल्प यात्रा के दौरान प्रेस वार्ता में राज्यसरकार की नाकामियों को गिनाया

हज़ारीबाग परिषदन में संकल्प यात्रा के दौरान प्रेस वार्ता में राज्यसरकार की नाकामियों को गिनाया

चार साल में हेमंत सोरेन ने झारखंड को नेस्तनाबूद कर दिया : बाबुलाल मरांडी

हज़ारीबाग/झारखंड- कृष्णा कुमार 

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुज़रे तीन सालों में घोटालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। घोटाला करना घोटालेबाजों को बचाना घोटाले में हिस्सा लेना दलाल माफ़ियाओं के सहारे पैसे कमाना ही इस सरकार का मुख्य काम रह गया है। उक्त बातें हज़ारीबाग सर्किट हाउस परिषदन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद बाबुलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार की चार साल के नाकामियों को प्रेस वार्ता में कही। श्री मरांडी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अगर छह मई 2021 को केंद्रीय जाँच एजेंसी ED की कार्रवाई मनरेगा मामले में शुरू नहीं हुई होती, पूजा सिंघल समेत कई लोग पकड़े नहीं जाते, नोटों का भंडार नहीं पकड़ाता तो राज्य को हेमंत सोरेन आज घोटाले के मामले में कहाँ पहुँचा देते? इस बारे में एक छोटा सा संक्षिप्त जानकारी हम आपके समक्ष रख रहे हैं।श्री मरांडी ने कहा कि हाइ कोर्ट के आदेश पर शुरू हुई मनरेगा घोटाले की जाँच आगे बढ़ी तो रोज़ एक नए घोटाले उजागर होने लगे और यह घोटाला उजागर होने का सिलसिला जिस तरह सामने आ रहा है उससे लगता है कि आगे और जाँच होगी तो न जाने और कितने नये घोटाले उजागर होंगे। कहा कि केंद्रीय मंत्री एजेंसियां जो भी घोटाले पकड़ रही है उसके बारे में राज्य सरकार को लगातार सूचित कर वैसे मामलों में कार्रवाई का अनुरोध करती रही है जिन पर राज्य सरकार को अपने स्तर से भी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन आश्चर्यजनक तरीक़े से ये घोटालेबाज़ों का सरग़ना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केन्द्रीय एजेंसी की सप्रमाणिक सूचना पर कोई विधि सम्मत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

उल्टे यह सरकार घोटालेबाज़ों को जेल से लेकर बाहर तक, मंहगे  वकील रखकर राँची से लेकर दिल्ली तक मदद कर घोटाला पर पर्दा डालने और घोटालेबाज़ों को बचाने का अथक प्रयास कर रही है। ऐसा आख़िर क्यों? यह सवाल अब तो झारखंड के पढ़े लिखे युवा ही नहीं गॉंव देहात के चौक चौराहे पर भी लोग पूछने लगे हैं।हेमंत सोरेन को इन सवालों का जवाब झारखंड की जनता को देना ही होगा।श्री मरांडी ने कहा कि अब तक जो घोटाले पकड़े गए हैं, जिन घोटाले में हिस्सा लेकर यह सरकार घोटालेबाज़ों का न सिर्फ़ बचाव करती रही है बल्कि वैसे घोटालेबाज़ों के अनुभव का लाभ लेकर उनसे और बड़े घोटाले करवाती रही है, उन में 550 करोड़ का मनरेगा घोटाला, के अलावा 1500 करोड़ का उद्योगों के लिये आवंटित कोयला का घोटाला, 1500 करोड़ का अवैध खनन घोटाला, 3000 करोड़ का ग्रामीण विकास के लिए आवंटित फंड के दुरुपयोग का घोटाला, 3000 करोड़ से भी ज़्यादा का भूमि घोटाला, 800 करोड़ का टेंडर घोटाला, 100 करोड़ से भी ज़्यादा का ट्रांसफ़र/पोस्टिंग घोटाला और 1500 करोड़ का शराब घोटाला प्रमुख रूप से शामिल है। कोयला, बालू जैसे खनिज सम्पदा की महा लूट में क्या क्या हुआ है? यह उजागर होना अभी बाक़ी है।

अब तो खनन घोटाले की जॉंच में न्यायालय के आदेश से सीबीआई भी आ गई है। दिल थामकर आगे-आगे देखते जाईये। सोचिये, अगर माननीय न्यायालय ने ऐसे मामलों में कार्रवाई का आदेश नहीं दिया होता तो ये मुख्यमंत्री आगे और कितने घोटालों को अंजाम देता?
एक छोटा सा उदाहरण आपके सामने रखकर बताना चाहता हूँ कि जब इंजीनियर विरेंद्र राम एवं उनसे जुड़े ठिकाने पर छापामारी हुई, वो पकड़े गये, उसके बाद झारखंड सरकार ने विरेंद्र राम के विभागों से जुड़े क़रीब 3 हज़ार करोड़ के छह सौ टेंडर जो निकाले जा चुके थे उसे रद्द कर दिया, लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की। अगर गलती नहीं थी तो टेंडर क्यों रद्द किया गया? और अगर रद्द किया गया तो आगे राज्य सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों से लिखित जानकारी मिलने एवं कार्रवाई के लिये कहने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? अगर विरेंद्र राम पकड़े नहीं जाते तो टेंडर रद्द नहीं होता, टेंडर रद्द नहीं होता तो इस 3000 करोड़ में से सीधे 15 परसेंट के हिसाब से 450 करोड़ रूपया सीधे दलालों, कुछ अफ़सरों और सत्ताधारियों के जेब में चला जाता, जिसे ईडी की कार्रवाई ने बचा लिया।मनरेगा समेत और कई घोटालेबाजी में एक्सपर्ट पूजा सिंघल को मुख्यमंत्री ने उद्योग का कोयला घोटाला, बालू घोटाला कराने के लिए खान विभाग और JSMDC में बैठाया। उद्योग का कोल लिंकेज घोटाले में ईडी ने हज़ारीबाग़ के इज़हार अंसारी एवं उनके जुड़े ठिकाने पर छापामारी की, क़रीब 4 करोड़ नगद पकड़े। जॉंच में पता चला कि पूजा सिघल के सौजन्य से इस सरकार ने इज़हार के 13 कंपनियों को 38258 टन कोयला का आवंटन किया था। ये रियायती दर का कोयला उद्योग के लिये आवंटित था जिसे बनारस की मंडियों में बेच दिया गया। यह घोटाला ईडी की पकड़ में आया तो झारखंड सरकार ने ऐसे 142 संस्थान का कोयला आवंटन रद्द कर दिया। लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की। अगर घोटाला नहीं हो रहा था तो रद्द काहे किया ? और अगर केंद्रीय एजेंसियों के पकड़ में आने के बाद रद्द किया तो आगे कार्रवाई क्यों नहीं की? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी इस बारे में अपने मुँह से कब बताईयेगा? ज़मीन घोटाले में तो हेमंत सरकार ने रिकॉर्ड ही क़ायम कर दिया। और तो और राज्य सरकार की ज़मीन के साथ ही सेना तक की ज़मीन को जाली एवं फ़र्ज़ी काग़ज़ बनवाकर इस सरकार ने दलाल बिचौलिया और माफ़िया के साथ मिलकर बेच खाया। ऐसे कई मामले ईडी द्वारा पकड़े गये हैं, जॉंच बढ़ेगी तो और आगे पकड़े जायेंगे।

New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना  Read More New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना

कई सरकारी ग़ैर सरकारी लोग जेल गये हैं, आगे और कई जेल जाने के लाइन में अपना नम्बर आने का इंतज़ार कर रहे हैं।जॉंच के दरम्यान हेमंत सोरेन और उनके परिवार द्वारा बल पूर्वक आदिवासियों की ज़मीन क़ब्ज़ा करने, कौड़ी के भाव नामी-बेनामी ख़रीदने का अनेकों मामला पकड़ में आ चुका है। अपना और अपने बाप तक का नाम तक बदल-बदल कर ये सारे आदिवासी ज़मीन इस महाजन सोरेन परिवार ने हड़पे हैं। ऐसे ज़मीनों का खुलासा तो चुनावी हलफ़नामे में भी नहीं किया गया है। जाँच में राँची में हेमंत जी की 100 करोड़ मूल्य की एक 8.5 एकड़ की एक ऐसी ज़मीन पकड़ में आयी है जो बेनामी 16 लोगों के नाम से है। जॉंच एवं छापामारों में मिले हेमंत जी के ऐसे ही ज़मीनों के बारे में पूछताछ के लिये ईडी हेमंत जी को बुला रही है और हेमंत जी डर के मारे पूछताछ से भाग रहे हैं। क्योंकि उनकी ऐसे ज़मीन के बारे में उनके पास कोई जवाब है ही नहीं?इस सरकार में एक नहीं दो-दो शराब घोटाले हुए। पहले वाले घोटाले से रिश्वत कम मिल रहा था तो छत्तीसगढ़ से टीम लाकर और बड़ा घोटाला किया गया। इस बारे में हम तो घोटाला होने के पहले से बताते रहे हैं। परिणाम सामने है।और इतनी बातें हैं जो हम आज बतायेंगे तो अख़बार का पन्ना क्या पूरा अख़बार कम पड़ा जायेगा। इसलिये आज के लिये इतना ही। आगे हम एक एक कर सारी चीजों का खुलासा आपके माध्यम से करते रहेंगे। सीबीआई की भी इंट्री उच्च् न्यायालय के आदेश से हो चुकी है। हालाँकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी अपने जेल में बंद चेले पंकज मिश्रा के माध्यम से यह जॉंच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट गये हुए हैं। थोड़ा और इंतज़ार करिये और देखते जाइए। बाबुलाल मरांडी के साथ मे प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिला अध्यक्ष अशोक यादव प्रेस वार्ता में मौजूद थे। मौके पर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, बटेस्वर मेहता, अभिमन्यु प्रसाद, दामोदर सिंह, राजेश गुप्ता,विवेकानंद सिंह,जयनारायण मेहता उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार ने दिया।

Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel