उपेंद्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर। जनपद के चर्चित मिश्रौली डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि त्योहार पर एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखा जाए। परंपरा से हटकर कोई कार्य न किए जाएं,उसी से विवाद शुरू होता है।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाएं और शांति व्यवस्था में सहयोग करें। एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने प्रेम और सामाजिक सौहार्द की सीख दी है। उनके जन्मोत्सव को सौहार्द के साथ मनाया जाए। एसपी धवल कुमार जायसवाल ने कहा कि डोल मेला के दौरान खलल डालने वालों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। अगर कोई शराब का सेवन कर जुलूस में शामिल होगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि डोल मेले के दौरान डीजे की साउंड यानी ध्वनी सीमित रुप मे बजाना होगा,अगर किसी भी डीजे वालों ने एक दूसरे के डीजे के कंपटीशन किया तो उसके डीजे सीज करते हुए माननीय न्यायालय को स सुपुर्द की जाएगी ! एसपी श्री जायसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है,सोशल मीडिया पर धार्मिक बातों को लेकर माहौल को खराब करने और विवादित जैसी पोस्ट करने वाले की खैर नहीं होगी! बैठक में 18 गांवों के डोल आयोजक और ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था। पिंटू मिश्र व महेंद्र दीक्षित ने गांवों में लटक रहे बिजली के तारों को ठीक कराने व सड़कों की सफाई कराने की मांग की। सीओ सदर उमेश कुमार भट्ट, कोतवाली प्रभारी राजप्रकाश सिंह, एसएसआइ संदीप वर्मा, प्रधान अनवर अंसारी, आनंद दीक्षित, भोला यादव, सगीर अहमद, जितेंद्र प्रताप सिंह, आद्या राय, राजकुमार वर्मा,अकलीम शंभूशरण मिश्र, कन्हैया शर्मा, दीनानाथ गुप्त,बडहरागंज के प्रधान हाजी सगीर उप निरीक्षक आकाशदीप शुक्ला, कांस्टेबल अनिल यादव,दिनेश सिंह यादव,गिरीश चंद्र गौड,पंकज यादव, सतीश सिंह,देबीदीन सिंह,बाबूराम, गिरीश,वीरेंद्र विक्रम,दिनेश सिंह, यादव,प्रधान प्रतिनिधि आधार छपरा बाजार टोला दूधनाथ बर्मा,सगीर आलम,प्रधान सिकंदर अंसारी,प्रधान प्रतिनिधि कर्मवीर रतनवा,आनंद दिक्षित,दाउ प्रदेशी,राजकुमार गुप्ता,छोटेलाल मद्धेशिया,अजय दीक्षित,मनीष जायसवाल,पूर्णमासी उर्फ कुंटल यादव,पारस जायसवाल, हाफिज आलम, प्रमोद,किशोर महेंद्र मद्धेशिया,समेत बिजली विभाग को एसडीओ बृजलाल,जेई शुभम गौड़ मिश्रौली मेला सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर सिंह व लेजर पावर इंजीनियर आशीष राणा आदि लोग मौजूद रहे।
बरहरागंज में मेले से पहले बिजली तार और सफाई व्यवस्था नहीं दुरुस्त हुआ तो नहीं उठाएंगे डोल

पडरौना,कुशीनगर। बडहरागंज बाजार में आगामी श्री कृष्णा डोल मेला पर निकलने वाली कृष्णा और राधा की पालकी के रास्ते के बीच सफाई व्यवस्था और अब तक विद्युत व्यवस्था के द्वारा बड़हारागंज बाजार में विद्युत पोल से नीचे के तरफ गिरे ढीले तारों को उपर करने के मामले में जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक यहां विद्युत व्यवस्था की ओर से ढीले तार को दुरुस्त नहीं कराया गया है!ग्राम प्रधान हाजी सगीर ने चिंता जताते हुए मंगलवार को मिश्रौली बाजार में डोल मेल से जुड़ी आयोजित रही पीस कमेटी के बैठक में बाकायदा विद्युत व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के प्रति बरती जा रही अब तक की लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन को पत्र सौप तत्काल प्रभाव से ढीले तार और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है! ग्राम प्रधान बडहरागंज हाजी सगीर और डोल आयोजन महेंद्र कुमार ने चेताया कि दो दिन सिर्फ डोल मेले में बच्चे हैं,अगर इससे पहले सफाई व्यवस्था और जर्जर पोल के नीचे से गुजरी ढीले तार को ऊपर की तरफ नहीं किया गया तो,बडहरारागंज में डोल नहीं उठाएंगे ? इसके बाद एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने ग्राम प्रधान हाजी सगीर और महेंद्र कुमार के तरफ से लिखित दिए गए प्रार्थना पत्र के संज्ञान में लेकर इस समस्या से डोल मेल से पहले ही निजात दिलाने का आश्वासन दिया है!
Comment List