कामधेनु स्वीट्स के मालिक पर धोखा धडी का मुकदमा दर्ज विवेचना जारी

कामधेनु स्वीट्स के मालिक पर धोखा धडी का मुकदमा दर्ज विवेचना जारी

 

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज

 शहर के जार्जटाउन थाने में दर्ज कामधेनु स्वीट्स के मालिकों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

 वादी राजेंद्र ने बताया कि उनकी मुलाकात कामधेनु स्वीट्स के मालिक इंदल मध्यान, वासुदेव मध्यान, रचित मध्यान व उसकी पत्नी अमृता मध्यान निवासी लूकरगंज से कुछ वर्षों पूर्व हुई थी। एक दिन इंदल मध्यान घर आए व आर्थिक समस्या बताते हुए उधार रुपये मांगे। यह भी कहा कि वह दो साल में 50 लाख रुपया बढ़ाकर देंगे।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

उनकी बातों पर विश्वास करके 46 लाख आरटीजीएस व 12 लाख नकद में दिए। आरोप है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी रुपया वापस नहीं किया गया। आरोपी रुपये वापस नहीं कर रहे हैं और धमकी  भी देते हैं। कहते हैं कि जब पैसा होगा तब वापस करेंगे और ज्यादा परेशान किया तो परिवार सहित हत्या करा देंगे। 

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

पीड़ित ने बताया कि फिलहाल, पुलिस ने अभितक उनका बयान नहीं दर्ज किया है। जार्जटाउन एसओ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel