शाहजहांपुर में गहरे नाले में डूबकर कावंड़िया की मौत
सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश भी बेअसर,कावंड़ियोंके रास्तों को सुगम और चाकचौबंद बनाने के दिए थे निर्देश
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते कावंड़ियों के मुख्य मार्ग के किनारे कई फ़ीट गहरे नालों पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतेजाम नही किये गए जिस कारण कई फ़ीट गहरे नाले खुले पड़े हैं ।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाबजूद भी कावंड़ियों के मार्ग पर नगर निगम की तरफ से गहरे गहरे नालों को खुला रखा गया। नगर निगम की लापरवाही के कारण आज एक काम बढ़िया मौत के मुंह में समा गया।घटना शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ की है
।मृतक कावंड़िया जीतू फर्रूखाबाद जिले का रहने वाला था जो गोला में कांवर चढाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस अपने घर लौट रहा था तभी साउथ सिटी के बाहर बने नगर निगम के गहरे नाले में डूब गया। जब उसके साथी ने उसे बचाना चाहा तो साथी भी नाले में डूबने लगा। इसके बाद जेसीबी मशीन और रस्सी के सहारे से कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल कांवडिए के शव को नाले से बाहर निकाला गया। बहरहाल नगर निगम की बड़ी लापरवाही सांमने आयी है जिसके बाद अब देखना होगा कि नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर योगी सरकार क्या कार्यवाही करती है

Comment List