टियागो कार सहित 154 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल

टियागो कार सहित 154 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल

बिहार- सुपौल

पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज -  प्रतापगंज सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के चंपावती चौक के समीप  रविवार की रात टाटा टियागो कार सहित 154 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मौके पर ही कार पर सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उक्त कार भी बरामद किया है।

 बरामद शराब में रॉयल ग्रीन विस्की 750 एमएल का 59 बोतल जबकि इम्पीरियल ब्लू  विस्की 180 एमएल का 95 बोतल यानी कुल 61.350 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है। साथ ही टियागो गाड़ी बीआर 50 एस 8746 बरामद किया गया। जिसपर शराब के साथ तीनों तस्कर सवार थे। पुलिस ने बताया कि उक्त गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट लगाकर उसका तस्कर शराब तस्करी में उपयोग कर रहे थे।

 थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि 154 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक टियागो कार भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर ही शराब तस्कर नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार जबकि हरिहरपट्टी पंचायत के कुशहा वार्ड नंबर 12 निवासी अमरदीप कुमार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना  Read More New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel