राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला में सीखीं इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की बारीकियां 

राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला में सीखीं इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की बारीकियां 

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद-

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की राज्य स्तरीय कार्यशाला वर्चुअल माध्यम से आहूत की गई।कार्यशाला का प्रारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश विभाग से डॉ किरन रावत ने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की बारीकियों को पाँच जनपदों के डीआईओएस , जिला नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक साथियों को बताया।

उन्होंने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के विषय में अपनी प्रस्तुति में विद्यालय के रजिस्ट्रेशन से लेकर विद्यार्थियों के आईडिया एवं एकनॉलेजमेंट तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को अपनी प्रस्तुति में सरल भाषा में समझाया। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जनपद से कम से कम 1000 नामांकन कराने के लिए भी कहा, जिससे उत्तर प्रदेश का देश में सर्वश्रेष्ठ 05 प्रदेशों में नाम आ सके। उन्होंने मीट पर शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर भी प्रदान किए।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

इसके साथ ही सभी शिक्षकों से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप समूह की लिंक भी प्रेषित की गई। डीआईओएस फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना ने जनपद के सभी बोर्डो के विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है, के वे अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के 05 विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। 

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही


 इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

विचार में अधिकतम 300 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे।

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। उन्होंने बताया कि साइट के साथ साथ विद्यालय इन्सपायर एवार्ड मानक एप डाउनलोड करके उससे भी नामांकन कर सकते हैं। वर्चुअल कार्यशाला में डॉ किरन रावत, कार्तिक पटेल के साथ लगभग 400 की संख्या में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel