कुशीनगर : निःशुल्क मिलेगी दोना पत्तल बनाने की मशीन
कुशीनगर। उ0प्र0 सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से खादी नीति के अन्तर्गत उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन वितरण किये जाने हेतु लाभार्थियों का चयन किया जाना है। इस हेतु स्वरोजगार के इच्छुक परम्परागत कारीगर एवं ऐसे बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियां /महिलायें जो दोना पत्तल बना कर बिक्री करना चाहते है वे बोर्ड के बेबसाइट upkvib.gov.in पर (यू.पी.के. भी.आई.बी. जी.ओ.भी.इन आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग कसया सपहा रोड कसया कुशीनगर नवल एकेडमी स्कूल के ठीक सामने दिनांक 26.07.2023 तक जमा कर सकते है। योजना के तहत निर्धारित तिथि 26.07.2023 तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्र ही मान्य होगा। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के.एम.पांडे ने दी हैं।

Comment List