संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 2023 के अंतर्गत जनपदवासियो को संचारी रोगों बचाव के लिए चलाया गया अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 2023 के अंतर्गत जनपदवासियो को संचारी रोगों बचाव के लिए चलाया गया अभियान

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 2023 के अंतर्गत जनपदवासियो को संचारी रोगों (डेंगू,/चिकुनगुनिया/ए.ई.एस./जे.ई/मलेरिया/फाइलेरिया/स्क्रब टाइफस/लेप्टोस्पोराइसीस)

से बचाव के सम्बंध में प्रतिदिन नोडल विभाग (स्वास्थ्य विभाग) एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा कार्यवाही संपादित कराई जा रही है। जिसके क्रम में मंगलवार को नोडल विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संपादित कराई गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। नगर पालिका परिषद उन्नाव के वार्ड-राजेपुर,

नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के वार्ड-नौनिहालगंज, नगर पालिका परिषद गंगाघाट के वार्ड-कंचन नगर, नगर पंचायत मोहान के वार्ड-कजियाना, नगर पंचायत ऊगू के वार्ड-नेवादा पूर्व, नगर पंचायत सफीपुर के वार्ड-सराय सुबेदार पूर्वी,

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

F-84 में वार्ड-सुभाष नगर पूरब, नगर पंचायत न्यौतनी के वार्ड-दयानंद नगर, नगर पंचायत औरास के वार्ड-चंद्रशेखर आजाद नगर, नगर पंचायत नवाबगंज के वार्ड-दुर्गागंज, नगर पंचायत रसूलाबाद के वार्ड-सुभाषनगर, नगर पंचायत पुरवा के वार्ड-पीरजादीगढी, नगर पंचायत मौरावां के वार्ड-पठकी टोला,

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

नगर पंचायत अचलगंज के वार्ड-लोहचा, नगर पंचायत कुरसठ के वार्ड-गोड़ियाना, नगर पंचायत हैदराबाद के वार्ड-गॉधी नगर, नगर पंचायत भगवंत नगर के वार्ड-साहनगंज में साफ सफाई एवं एन्टी लार्वा छिड़काव की कार्यवाही संपादित कराई गयी।नगर पालिका उन्नाव द्वारा वाल राइटिंग के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध कारवाही की जा रही है।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

उपरोक्त वार्डो में फॉगिग का कार्य सायं 6 बजे से 8 बजे के मध्य सम्पन्न कराया जायेगा। जिले के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण, प्रचार प्रसार एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से एन्टीलार्वल कार्यवाही सम्पन्न कराई जा रही है।

बाल विकास पुस्टाहार विभाग द्वारा आशाओं के साथ मिलकर समस्त ब्लॉकों में जनमानस को साफ सफाई रखने हेतु जानकारी एवं प्रचार-प्रसार की कार्यवाही संपादित कराई गई। शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक-सफीपुर के प्राथमिक विघालय रूपपुर चंदेला व उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुर चंदेला में रैली एवं अन्य कार्यवाही संपादित कराई गई।

जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव द्वारा यह भी बताया गया की उपरोक्त कार्यों के साथ साथ शासन से प्राप्त आडियो और वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार की कार्यवाही संपादित कराई जा रही है। नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं के माध्यम से सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel