नेनो यूरिया व डीएपी के प्रचार के लिए दिया गया प्रशिक्षण

फसल में कब कैसे उपयोग करें,

नेनो यूरिया व डीएपी के प्रचार के लिए दिया गया प्रशिक्षण

किसानों को बताया गया कि नेनो यूरिया व डी.ए.पी. तरल रूप में होता है, जिसके कारण इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। 

स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट। उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागड़े ने बताया कि कृषि विभाग व इफको द्वारा किसानों के बीच नेनो यूरिया व डी.ए.पी. का प्रचार प्रसार, महत्व, उपयोग की विधि बीजोपचार, व फसल में कब कैसे उपयोग करें,

इस संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन देने आज 03 जुलाई को लालबर्रा व खैरलांजी विकासखण्ड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इफको से वैदिक अगाल व वरिष्ठर कृषि विकास अधिकारी खैरलांजी व लालबर्रा उपस्थित थे। 

प्रशिक्षण में बताया गया कि नेनो यूरिया व डी.ए.पी. का किस प्रकार से उपयोग करना है। इस दौरान बताया गया कि नेनो यूरिया व डी.ए.पी.  नेनो यूरिया व डी.ए.पी. का उपयोग किसानों के लिए अधिक लाभप्रद रहेगा। किसानों को बताया गया कि नेनो यूरिया व डी.ए.पी. तरल रूप में होता है, जिसके कारण इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। 

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel