सर्पदंश से बचाव के लिए 41 स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध

तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक के चक्कर में ना रहे, तत्काल अस्पताल पहुंचे

सर्पदंश से बचाव के लिए 41 स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध

स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। बालाघाट।

वर्षा ऋतु के दौरान सांप काटने की अधिक घटनायें होती है। सांप काटने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर उसका उपचार कर जान बचायी जा सकती है। जिले की 41 स्वास्थ्य संस्थाओं में सांप के काटने पर उपचार के लिए एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध कराया गया है। इसका इंजेक्शन लगाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया गया है।

जिले की जनता से अपील की गई है कि सांप के काटने पर पीड़ित को तत्काल पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर जायें और झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र के चक्कर में ना आयें। झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र के लिए पंडा-पुजारी या ओझा गुनिया के पास पीड़ित को ले जाने पर उसकी जान जा सकती है। सांप के काटने पर झांड़-फूंक, तंत्र-मंत्र से जान नहीं बचायी जा सकती है। पीड़ित की जान बचाने के लिए जितनी जल्दी हो सके उसे एंटी स्नैक वैनम का इंजेक्शन लगाना बहुत जरूरी होता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि एंटी स्नैक वेनम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 20 एवं सिविल सर्जन्‍ बालाघाट के कार्यालय में 50 इंजेक्शन स्टाक में रखे गये है। एन्टी स्नेक प्रदायकर्ता फर्म को 1000 वाइल प्रदाय करने हेतु क्रय आदेश प्रेषित किया जा चुका है, जो अति शीघ्र प्राप्त हो जावेगा।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

जिले की जनता से अपील की गई है कि सांप काटने की घटना होने पर पीड़ित को तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर जायें जहां एंटी स्नैक वेनम रखा गया है। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम रखा गया है उस स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को इसका इंजेक्शन लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

एंटी रैबीज वैक्सीन के 1557 इेजेक्शन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

कुत्ता या अन्य पशुओं द्वारा मनुष्य को काटे जाने पर रैबीज की बीमारी से बचाव के लिए तत्काल एंटी रैबीज वैक्सीन लगाना जरूरी होता है। जिले में 1557 एंटी रैबीज वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध रखे गये है। एंटरी रैबीज वैक्सीन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 203, एवं सिविल सर्जन्‍ बालाघाट के कार्यालय में 650, खैरलांजी में 190, बिरसा में 55, लालबर्रा में 40, परसवाड़ा में 73, कटंगी में 51, बैहर में 30, रामपायली में 50, किरनापुर में 50, लामता में 130 एवं वारासिवनी में 70 इंजेक्शन रखे गये है।

सर्पदंश होने पर  चिकित्सकों के सम्पर्क नंबर 

सर्पदंश के मरीजों को लगाने के लिए जिले की 41 स्वास्थ्य संस्थाओं में एंटी स्नैक वैनम रखा गया है। इन केन्द्रों पर एंटी स्नैक वेनम का इंजेक्शन लगाने के लिए वहां के स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो तत्काल अपने निकट के एंटी स्नैक वैनम वाले स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज को पहुंचाने की अपील की गई है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सांप के काटने पर एंटी स्नैक वैनम का इंजेक्शन लगाने के लिए इन केन्द्रों के जिम्मेदार चिकित्सकों के मोबाईल नंबर भी दिये गये है। सर्पदंश की घटना होने पर मरीज के परिजनों से कहा गया है कि वे इन मोबाईल नंबर पर तत्काल संपर्क करें।

सर्पदंश की घटना होने पर लांजी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र भानेगांव के डॉ प्रशांत पाटिल के मोबाईल नंबर 9575541786, रिसेवाड़ा के डॉ अक्षय उपराडे के मोबाईल नंबर 7987491304, किरनापुर विकासखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माटे की डॉ शालु यादव के मोबाईल नंबर 7354332321, सालेटेका के डॉ विनोद धुर्वे के मोबाईल नंबर 8839220389, वारासिवनी विकासखंड के अंतर्गत डोंगरमाली की डॉ प्रियंका पुरोहित के मोबाईल नंबर 9827467243, डॉ गौरव पारधी के मोबाईल नंबर 9827942211, झालीवाड़ा के डॉ उमेश तुरकर के मोबाईल नंबर 9630609713, बुदबुदा की डॉ अंजुलता बिसेन के मोबाईल नंबर 9424615015, रामपायली की डॉ प्रिया बिसेन के मोबाईल नंबर 8871169099 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार सर्पदंश की घटना होने पर उपचार के लिए खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत मोवाड़ की डॉ प्रियंका नागवंशी के मोबाईल नंबर 7987422033, कटंगी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहदुली की डॉ विशाखा मेश्राम (प्रसूति अवकाश पर) के मोबाईल नंबर 7869742154, सिरपुर की डॉ लक्ष्मी रहांगडाले के मोबाईल नंबर 8085812627, महकेपार के डॉ जगजीवन मेश्राम के मोबाईल नंबर 9752815388, बैहर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंडेरी के डॉ नवीन कुमार घोरमारे के मोबाईल नंबर 9575707679, सिविल अस्पताल बैहर के डॉ धनराज कोकोड़े के मोबाईल नंबर 9617922040, बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत चरेगांव की डॉ हर्षा अजीत के मोबाईल नंबर 9630299059, लामता की डॉ सिंधु ठवरे के मोबाईल नंबर 9669268487, बिरसा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव की डॉ प्रिया वेद्य के मोबाईल नंबर 9407084006 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel