बारिश ने उत्तर भारत को हिलाया बहती कारें-दरकते पहाड़, सड़कें जाम और फंसे सैलानी

बारिश ने उत्तर भारत को हिलाया बहती कारें-दरकते पहाड़, सड़कें जाम और फंसे सैलानी

महाराष्ट्र में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जम्मू कश्मीर में भी इस बार मानसूनी बारिश की शुरुआत 25 जून की देर रात से हुई. वही, हिमाचल में लैंड स्लाइड के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा गया है कि भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पहले से ही बंद था और उसे खोलने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन अब उस हाईवे पर एक और भूस्खलन हुआ है. इसके बाद नेशनल हाईवे यातायात के लिए दूसरी जगह पर भी पूरी तरह से बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.

भारी बरसात की वजह से पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास लैंड स्लाइड हो गया, जिस कारण हाईवे का यातायात बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि 200 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं.

मानसून की बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और महाराष्ट्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हुए हैं, जिसकी वजह से लोग घंटों से फंसे हुए हैं और खाने-पीने की भी परेशानी हो रही है. मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हुआ है. बारिश की वजह से महाराष्ट्र और हिमाचल में 6-6 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल की 301 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे और अधिक बारिश होने की संभावना है.

New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना  Read More New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना


महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना

महाराष्ट्र में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश की मायानगरी में हालात बेहद खराब हैं, जहां बोरीवली, जोगेश्वरी और दहिसर इलाकों पानी भर गया है. घरों में टीवी-फ्रिज बहते देखे गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है. कहा गया है कि तटीय इलाकों में में भारी बारिश होने की संभावना है.

Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव Read More Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव


जम्मू श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया

जम्मू कश्मीर में भी इस बार मानसूनी बारिश की शुरुआत 25 जून की देर रात से हुई. सुबह तेज बारिश से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर केफिटेरिया मोड़ पर भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही को एहतियातन रोक दिया गया, जबकि इस हाईवे के साथ साथ मुगल रोड पर भी भूस्खलन के मद्दे नजर आवाजाही रोकी गई है. वहीं, श्रीनगर में सिथित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार, रुक-रुककर के हो रही बारिशों से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं वहीं दरियाओं का जलस्तर बढ़ गया है.

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

न्होंने कहा कि बीते सप्ताह में भीषण गर्मी से ग्लेशियर की बर्फ पिघलने से पहले से ही नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ था और अब इस बारिश से अधिक बढ़ने की संभावना हैं. जम्मू कश्मीर में हो रही बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है, विशेषकर जो लोग पहाड़ियों और नदी नालों के साहिली क्षेत्रों में रहते हैं. मौसम विभाग अधिकारी के अनुसार, इस बारिश से कई कई जगहों पे भूस्खलन होने की संभावना है.

 

मंडी के नागचला में हाइवे पर लंबा जाम

लैंड स्लाइड के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा गया है कि भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर है. वहीं, मंडी के नागचला में हाइवे पर भारी वाहनों, बसों, ट्रकों और बोझा ढोने वाले वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. ट्रैफिक को आगे जाने से रोके जाने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है उन यात्रियों को जो वोल्वो बसों के माध्यम से अपनी छुट्टियां प्लान करके मनाली के लिए आए थे.

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel