Haryana: हरियाणा में वाहनों के प्रदूषण पर सख्ती, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Haryana: हरियाणा में वाहनों के प्रदूषण पर सख्ती, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Haryana News: हरियाणा में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) जारी करने वाली कंपनियों के नियंत्रण की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के बजाय हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर लगे प्रदूषण जांच उपकरणों का नियमित निरीक्षण भी अब पर्यावरण विभाग के अधिकारी करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन एक गंभीर समस्या बन चुका है। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। सरकार राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रही है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि नवंबर-दिसंबर के दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ने वाला वायु प्रदूषण केवल पराली जलाने या मौसमी कारणों तक सीमित नहीं है। इसमें वाहनों से निकलने वाला धुआं, भवन निर्माण गतिविधियां और औद्योगिक इकाइयों से होने वाला उत्सर्जन भी प्रमुख कारण हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नए निर्णय का उद्देश्य प्रदूषण प्रमाण पत्र प्रणाली में पारदर्शिता लाना और यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों की जांच सही मानकों के अनुसार हो। इससे न केवल फर्जी प्रमाण पत्रों पर रोक लगेगी, बल्कि वायु गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

सरकार का मानना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सीधी निगरानी से पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी और एनसीआर सहित पूरे हरियाणा में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर  Read More बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel