गैगस्टर एक्ट में वाछिंत नेउर उर्फ गुड्डू वनवासी के घर मुहम्मदाबाद पुलिस ने चस्पा की धारा 82 की नोटिस
प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया की कोर्ट के आदेश पर बरेसर थाने क्षेत्र के बाराचवर गांव में नेउर मुसहर उर्फ गुड्डू मुसहर के घर नोटिस चस्पा की कार्यवाई की गई ।
(गाजीपुर)
लम्बे समय से फरार चल रहे गैगस्टर एक्ट में वांछित बाराचवर गांव निवासी नेउर उर्फ गुड्डू मुसहर के घर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने बकायदा डुगडुगी बजा कर मुनादी कराते हुए धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की ।
सूचना के मुताबिक रविवार शाम को करीब पांच बजे बरेसर थाने क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी गैगस्टर एक्ट का आरोपी नेउर उर्फ गुड्डू मुसहर पुत्र स्व मुंगा मुसहर के घर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने गैगस्टर कोर्ट के आदेश पर डुगडुगी बजा व मुनादी कराते हुए धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया की बरेसर थाने क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी नेउर उर्फ गुड्डू मुसहर की तलाश काफी दिनों से की जा रही है । पुलिस ने बताया की नोटिस चस्पा के बाद भी आरोपी अगर हाजिर नहीं हुआ तो आगे की कार्यवाई की जायेगी।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपप्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया की कोर्ट के आदेश पर बरेसर थाने क्षेत्र के बाराचवर गांव में नेउर मुसहर उर्फ गुड्डू मुसहर के घर नोटिस चस्पा की कार्यवाई की गई । इस दौरान मुहम्मदाबाद पुलिस के साथ बरेसर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी ।

Comment List