LED बल्ब के स्वरोजगार के लिए LVMF संस्था के MD ने महिलाओं के साथ किया बैठक संपन्नl
LED बल्ब के स्वरोजगार के लिए LVMF संस्था के MD ने महिलाओं के साथ किया बैठक संपन्न
चौपारण/हजारीबाग/झारखंड-मिथुन कुमार
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्मी विधवा महिला फाउंडेशन द्वारा चौपारण प्रखंड अंतर्गत बेला पंचायत भवन में बेला पंचायत की मुखिया ममता कुमारी के अगुवाई में पंचायत स्तरीय LED बल्ब प्रशिक्षण करवाने एवं उद्योग लगाने के लिए महिलाएं के साथ बैठक किया गया इस बैठक में संस्था के एमडी बबलू कुशवाहा मुख्य अतिथि थे विशिष्ट अतिथि में जनहित बचत एवं साख सोवलंबी के डायरेक्टर सुनील प्रसाद थे
अतिथि में अशोक कुमार थे md बबलू कुशवाहा ने कहा कि हुम हमेशा विधवा महिला के उत्थान के लिए प्रयास में रहते है इस काम में हमें पूरा सहयोग दे रही हैं बेला पंचायत के मुखिया ममता कुमारी विधवा महिला एवं सधवा को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए हमारे नए साथी जनहित बचत एवं साख स्वावलंबी के डायरेक्टर सुनील प्रसाद ने आर्थिक रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया है
अगर इसी तरह से सुनील जी का सहयोग मिलते रहे तो आने वाले दिनों में हजारों महिलाओं को हम लोग रोजगार से जोड़ सकते मुख्य रूप से उपस्थित.मीना देवी सरिता देवी .लक्ष्मी देवी मनोरमा देवी .सरिता देवी शांति देवी .चमेली देवी सोनिया देवी .संध्या देवी इंडिया देगी .अंजू देवी डोली देवी .खुश्बू कुमारी रेखा देवी .मधु देवी.रिना देवो.निशि कुमारी .ललित कुमारी .नाजिया खातून सहित सैकड़ों महिलाओं ने इस बैठक में भाग लियाl

Comment List